Home » एनआईटी जमशेदपुर का दीक्षांत समाराेह 4 नवंबर काे 1400 विद्यार्थियाें काे मिलेगी डिग्री

एनआईटी जमशेदपुर का दीक्षांत समाराेह 4 नवंबर काे 1400 विद्यार्थियाें काे मिलेगी डिग्री

by Rakesh Pandey
एनआईटी जमशेदपुर का दीक्षांत समाराेह 4 नवंबर काे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर का 13वां दीक्षांत समाराेह 4 नवंबर को आयाेजित हाेगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे। समाराेह के दाैरान संस्थान के बीटेक, एमटेक, एमएससी, एमसीए तथा पीएचडी के कुल 1400 विद्यार्थियाें को डिग्री प्रदान की जाएगी।

एनआईटी जमशेदपुर का दीक्षांत समाराेह 4 नवंबर काे

यह जानकारी गुरुवार को एनआईटी परिसर में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन के दाैरान संस्थान के निदेशक डा. गौतम सूत्रधार ने दी। उन्हाेंने बताया कि समाराेह के दाैरान 663 छात्र छात्राओं को बीटेक डिग्री प्रदान की जाएगी। जबकि 42 को पीएचडी की डिग्री मिलेगा। इसके आलावा 152 एमटेक, 94 एमसीए, 84 एमएससी के छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान किया जाएगा। उन्हाेंने बताया कि दीक्षांत समाराेह का ड्रेस 3 नवंबर काे वितरित किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक छात्र काे 1200 रुपए पे करना हाेगा। जिसमें से 1 हजार रुपए सेक्यूरिटी मनी ताे 200 रुपए काउन फीस शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजिस्ट्रार निशित कुमार राय, सुनील भगत आदि शामिल थे

दाे काे गाेल्ड मेडल ताे सात काे सिल्वर मेडल दिया गया:

इस समाराेह में संस्था के दो छात्रों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें मेटलार्जिकल के छात्र सायरी चटर्जी तथा एमएससी फिजिक्स के छात्र मानिक भट्टाचार्य शामिल है। वहीं जिन छात्राओं काे सिल्वर मेडल मिलेगा उसमेें बीटेक की श्रृष्टि श्रावणी, समीक्षा मिश्रा, शुभम भट्टाचार्य, अनामिका चौरसिया, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, सायरी चटर्जी, गोरेपोटू नगेंद्रनसाई शामिल है। जबकि एमसीए में नितेश कुमार, एमएससी में फिजा रशीदा खान, आरोही कुमारी, मानिक भट्टाचार्य तथा एमटेक में विवेक कुमार, प्रशांत कुमार, नेहा प्रिया, शिल्पी राज, संदीप रेड्डी देवरा, मयंक कुमार, विश्वजीत कुमार, सायन नाग, नवाजशरीफ यासीन मैगदुम शामिल है।

READ ALSO :

XLRI : एनसेंबल वलहल्ला 3 से 5 नवंबर तक, उस्ताद अमित त्रिवेदी व काॅमेडियन निशांत सूरी देंगे प्रस्तुति

Related Articles