Home » एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 तकनीकी कॉलेजों में हाेगी काउंसिलिंग, यहां कुल 11,284 सीटें खाली, इन सीटाें पर सीसैब के माध्यम से हाेगा एडमिशन

एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 तकनीकी कॉलेजों में हाेगी काउंसिलिंग, यहां कुल 11,284 सीटें खाली, इन सीटाें पर सीसैब के माध्यम से हाेगा एडमिशन

by Rakesh Pandey
एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 तकनीकी कॉलेजों में हाेगी काउंसिलिंग, 11284 सीट अभी भी खाली, जाेसा के छह राउंड के काउंसिलिंग में 45898 सीटाें पर हुआ नामांकन
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड क्वालिफाई करने के बाद भी 12वीं कक्षा में 75 प्रतिशत पात्रता मापदंड पूरा नहीं करने के कारण जिन छात्रों की जोसा काउंसिलिंग में सीट रद्द हो गयी थी, उनको सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (सीएसएबी) 2023 ने राहत दी है। सीसैब की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि ऐसे छात्रों ने यदि सीबीएसई बोर्ड या अन्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा में 12वीं कक्षा का पात्रता (75 प्रतिशत अंक या बोर्ड का 20 पर्सेंटाइल अंक) मापदंड पूरा कर लिया है तो वे सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड 2023 (सीएसएबी) की एनआईटी, आईआईआईटी समेत शीर्ष 96 तकनीकी कॉलेजों में एडमिशन के लिए स्पेशल राउंड की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को सात अगस्त तक एनआईटी राउरकेला को पुरानी और नयी मार्कशीट इमेल ([email protected]) पर भेजकर पहले मंजूरी लेनी जरूरी होगी।

11284 सीट अभी भी खाली :

एनआईटी, आईआईआईटी समेत 96 शीर्ष तकनीकी संस्थानों में 11,284 सीटें खाली हैं। इनमें से 4531 सीटें एनआईटी में रिक्त हैं।
इन सभी संस्थानों में खाली सीटों, कॉलेजों और ब्रांच की जानकारी जल्द ही सीएसएबी की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी। उम्मीदवार सात अगस्त दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जाेसा के छह राउंड के काउंसिलिंग में 45898 सीटाें पर हुआ नामांकन :

गौरतलब है कि देश की आईआईटी, एनआईटी समेत 116 संस्थानों की 57 हजार 182 सीटों के लिए जोसा छह राउंड की काउंसलिंग करायी थी, जिसमें माध्यम से 45,898 सीटों पर एडमिशन हुआ था। शेष 11,284 सीटें खाली रह गयी थी। इन खाली सीटों पर सीसैब के माध्यम से एडमिशन होना है। वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने और शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि आठ अगस्त है। वहीं, आठ अगस्त को पहले दौर के सीट आवंटन का रिजल्ट जारी किया जायेगा। विकल्पों का प्रयोग करते हुए अभ्यर्थियों को आठ से 11 अगस्त के बीच संबंधित कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा।

READ ALSO : एचडीएफसी बैंक के शशिधर जगदीशन सर्वाधिक भुगतान लेने वाले बैंक सीइओ बने, जानें अन्य बैंकरों की सैलरी से जुड़े रोचक तथ्य

Related Articles