Home » RANCHI POLICE NEWS: सीपी सिंह ने की सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक की शिकायत, पुलिस ने किया अरेस्ट

RANCHI POLICE NEWS: सीपी सिंह ने की सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक की शिकायत, पुलिस ने किया अरेस्ट

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now


रांची: रांची के विधायक सीपी सिंह ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ और देशद्रोही पोस्ट करने वाले युवक की रांची पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इसके बाद सीपी सिंह ने लिखा है कि इस शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फरहान मलिक को गिरफ्तार करने पर रांची पुलिस को धन्यवाद। मुझे पूरी उम्मीद है कि रांची पुलिस इस मामले में सख्त और ठोस कानूनी कार्यवाही कर एक मजबूत संदेश देगी।

एक्स पर सीपी सिंह ने दर्ज कराई थी शिकायत

इससे पहले सीपी सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ध्यान दें – फरहान मलिक, रांची निवासी ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ा है। इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो आईएसआईएस, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है। यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है। यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस जहरीली विचारधारा को दर्शाता है जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरी जा रही है। समय है कि इस युवक को तुरंत गिरफ्तार कर पूरी गहराई से जांच हो, कहीं यह किसी बड़े आतंकी नेटवर्क से तो नहीं जुड़ा हुआ है? ऐसी सोच, ऐसे इरादे और ऐसे लोगों को अगर आज सबक नहीं सिखाया गया, तो कल यह बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। देश को बचाना है, तो कठोर कदम अभी उठाने होंगे।

पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने कार्रवाई करने के बाद सीपी सिंह के पोस्ट पर रिप्लाई दिया है। जिसमें रांची पुलिस ने लिखा है कि महाशय, इस मामले को त्वरित संज्ञान लेते हुए, व्यक्ति को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया है और आगे की करवाई की जा रही है।

Related Articles