Home » Terrorist Attack in Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला, एक जवान शहीद

Terrorist Attack in Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर हमला, एक जवान शहीद

by Rakesh Pandey
Terrorist Attack in Manipur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क: Terrorist Attack in Manipur : मणिपुर में Disturbance अभी जारी है। ताजा घटना में जिरिबाम जिले में रविवार को उग्रवादियों ने घात लगाकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ और पुलिस के संयुक्त काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, जिरिबाम के मोंगबंग गांव में सुरक्षा बलों पर हमला किया गया।

Terrorist Attack in Manipur :  सशस्त्र उग्रवादियों ने काफिले को बनाया निशाना

अबतक मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9:40 बजे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस की एक संयुक्त टीम इलाके के एक गांव में जा रही थी। इस दौरान सशस्त्र उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया। कुकी उग्रवादियों पर हमला करने का संदेह जताया जा रहा है। यह हमला घात लगाकर किया गया।

Terrorist Attack in Manipur :  जवान के सिर में लगी गोली

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि जवान के सिर में गोली लगी थी और अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल पुलिसकर्मी का इलाज जारी है लेकिन वह खतरे से बाहर है। राजभवन ने एक पोस्ट में कहा है कि राज्यपाल अनुसुइया उइके संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा जिरीबाम में घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के एक बहादुर जवान की दुखद मृत्यु से बहुत दुखी हैं। साथ ही वह जवान के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हैं।

Terrorist Attack in Manipur :  राज्यपाल ने कि हिंसा की कड़ी निंदा

राजभवन की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा गया है कि राज्यपाल जवान के साहस और कर्तव्य के प्रति समर्पण का सम्मान करती हैं और उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने हिंसा के इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा भी की और कहा कि मणिपुर में इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पोस्ट में कहा गया है कि राज्य न्याय सुनिश्चित करने और शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Terrorist Attack in Manipur :  मुख्यमंत्री ने भी जताया दुख

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने भी हमले की निंदा की और घायल जवान के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि मैं जिरीबाम में एक सशस्त्र समूह के हमले और उसमें सीआरपीएफ के एक जवान के जान गंवाने की कड़ी निंदा करता हूं। इस सशस्त्र समूह के कुकी उग्रवादी समूह होने का संदेह है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि कर्तव्य के निर्वहन के दौरान जवान का सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Terrorist Attack in Manipur :  तैनात किए गए सुरक्षा बल के अतिरिक्त जवान

एक अधिकारी ने बताया कि रविवार के हमले के बाद मोंगबुंग में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि गोलीबारी में सुरक्षाकर्मियों का एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है। इस बीच राज्य में कुकियों की शीर्ष संस्था कुकी इन्पी मणिपुर केआईएम ने हिंसा की निंदा की और इसे राज्य प्रायोजित हमला करार दिया। हालांकि मणिपुर में पिछले साल मई से ही मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा जारी है जिसमें 200 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

Terrorist Attack in Manipur :  गोलियों से छलनी किया वाहन

घटनास्‍थल से सामने आए दृश्‍य में से एक एसयूवी पर कई गोलियों के छेद हैं और पीछे की विंडशील्‍ड टूटी नजर आ रही है। साथ ही वाहन के अंदर मौजूद दो पुलिस कमांडो को भी गोली लगी है। राज्य की राजधानी इंफाल से करीब 220 किलोमीटर दूर जिरीबाम से एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने प्रभावी गोलीबारी की। वहीं उग्रवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गए। उग्रवादियों की तलाश में अभियान जारी है।

Read Also-मणिपुर में अचानक कुकी उग्रवादियों ने किया अटैक, CRPF के 2 जवान शहीद

Related Articles