दुमका: Toto Driver Injured In Accident Dies : नगर थाना क्षेत्र के नगर परिषद चौक के समीप 31 मई की रात पिकअप वैन के धक्के से घायल टोटो चालक 52 वर्षीय चंदन मल्लाह की देर एक जून की सुबह रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। शनिवार की रात में चंदन का शव उसके पैतृक घर जरूवाडीह लाया गया। रविवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर मोहल्ले वालों ने शव को सुबह आठ बजे बीच सड़क में रखकर नगर परिषद चौक को जाम कर दिया।
जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस और अंचलाधिकारी अमर कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन लोग तुरंत मुआवजे की मांग को लेकर पड़े हुए हैं। भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ लुईस मरांडी ने परिजन से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
दोपहर 11 बजे तक जाम समाप्त नहीं हुआ धा। 31 की शाम को चंदन टोटो लेकर अपने घर वापस जा रहा था। नगर परिषद चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही है वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में चंदन उसकी बहन और बहन भी चोटिल हो गई। गंभीर रूप से घायल चंदन को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने कारण चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया। वहां से भी उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां एक जून की सुबह उसकी मौत हो गई।
Read Also-70 वर्षीय महिला को अकेला देख सामान ले भागा ऑटो चालक