Home » बोलेरो से एटीएम बांध ले गए अपराधी : पुलिस को देख 15 किमी दूर छोड़कर भागे

बोलेरो से एटीएम बांध ले गए अपराधी : पुलिस को देख 15 किमी दूर छोड़कर भागे

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

करमाटांड़ ,जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कालाझरिया चौक पर लगी एटीएम मशीन को अपराधी बाेलेरो से बांधकर अपने साथ ले गए। घटना बुधवार की देर रात की बताई जा रही है। बाद में अपराधियों ने एटीएम मशीन घटनास्थल से करीब 15 किमी दूर नारायणपुर थाना क्षेत्र में छोड़ दिया।

अनुमान लगाया जा रहा है कि नारायणपुर थाने की पुलिस गश्ती दल की मौजूदगी की आशंका को देखते हुए अपराधी गाड़ी में लदी एटीएम मशीन को छोड़ भाग निकले। नारायणपुर थाना क्षेत्र से गुरुवार सुबह बोलेराे में लदी एटीएम मशीन पुलिस टीम ने जब्त कर ली है।

एसबीआई के एटीएम को बनाया गया निशान

बताया जा रहा है एसबीआई की एटीएम मशीन को निशाना बनाया गया है। बुधवार की शाम को ही पैसे मशीन में डाले गए थे। इसमें 15 से 20 लाख रुपये तक कैश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी के निर्देश पर फिलहाल एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी को इस बात की पड़ताल की जिम्मेदारी दी गई है।

एटीएम में ताला लगाकर रिश्तेदार के घर गया था निगरानी करने वाला:

एटीएम मशीन कलाझरिया गांव के रहने वाले मैनेजर मंडल के आवास पर भाड़े के मकान में लगाया है। इसकी देखरेख उसका दामाद सूरज मंडल करता है। सूरज बुधवार की सुबह को मनसा पूजा के मौके पर घर में ताला मार कर अपने एक रिश्तेदार के घर पूजा में शामिल होने चला गया था।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे करमाटांड़ सर्किल इंस्पेक्टर सुनील चौधरी, थाना प्रभारी नागेश्वर साव और अनुमंडल पुलिस अधिकारी आनंद ज्योति मिंज एटीएम की देखरेख करने वाले संजय मंडल से पूछताछ कर रहे हैं।

घटना की जानकारी देते जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी

एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले जाने की घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लाेगों की भीड़ घटनास्थल पर सुबह से ही लगी रही। एटीएम को घसीटकर ले जाने के दाग सड़क पर साफ नजर आ रहे हैं। वहीं, एटीएम मशीन उखाड़ने से पूर्व ही इसमें लगे सीसीटीवी कैमरों को अपराधियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

READ ALSO : जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद, एनकाउंटर जारी

कोट

घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बोलेरो पर लदी एटीएम मीशन को पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया है। हालांकि आरोपी फरार हैं। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस टीम लगातार मामले की तहकीकात कर रही है। जल्द ही फरार आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

अनिमेष नैथानी, एसपी, जामताड़ा

Related Articles