Home » Allu Arjun and Rashmika Mandana : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की झलक पाने को बेकाबू हुई भीड़, लाठीचार्ज

Allu Arjun and Rashmika Mandana : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की झलक पाने को बेकाबू हुई भीड़, लाठीचार्ज

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के फैंस पटना के गांधी मैदान में आयोजित पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान बेकाबू हो गए। इस हंगामे को शांत करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे हजारों फैंस अपनी फिल्मी हीरोइनों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे, लेकिन अफरा-तफरी मचने के बाद पुलिस को हालात को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा।

ट्रेलर लॉन्च पर फैंस का उन्माद

पुष्पा-2 के ट्रेलर की रिलीज़ को लेकर फैंस में गजब का उत्साह था। गांधी मैदान में सजे इस कार्यक्रम में फिल्म के कलाकार अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और अन्य अभिनेता शामिल होने वाले थे। हालांकि, जैसे ही कलाकार मंच पर पहुंचने वाले थे, पूरे इलाके में भीड़ का दबाव बढ़ गया और लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने तो चप्पलें और पत्थर भी फेंकने की कोशिश की, जिससे स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर हो गई।

पुलिस को उठानी पड़ी कड़ी कार्रवाई

भीड़ की बेकाबू स्थिति को देखते हुए पुलिस को मजबूरी में लाठियां चलानी पड़ीं। पुलिस ने लाठीचार्ज किया, लेकिन भीड़ पीछे हटने को तैयार नहीं थी। वहीं, कुछ लोगों ने इवेंट स्थल पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर भी शिकायत की। पुलिस बल की तैनाती के बावजूद भी हंगामा कम नहीं हुआ और दर्शकों की धक्का-मुक्की की वजह से कार्यक्रम में थोड़ी देर तक गड़बड़ी रही।

पुष्पा-2 का इंतजार

वैसे तो पुष्पा-2 का ट्रेलर दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन बिहार की राजधानी पटना में इसे लॉन्च करना आयोजकों का बड़ा फैसला था। युवा वर्ग खासतौर पर इस फिल्म के नए ट्रेलर को देखने के लिए बेताब था, और यह स्पष्ट था कि इस इवेंट ने दर्शकों के बीच जोश का एक तूफान पैदा कर दिया।

Related Articles