Home » दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में युवक की मौत, ट्रेन रुकने पर बेहोश मिला था युवक

दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में युवक की मौत, ट्रेन रुकने पर बेहोश मिला था युवक

by Rakesh Pandey
Delhi Howrah Rajdhani Exp
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार को एक यात्री की मौत हो गई। (Delhi Howrah Rajdhani Exp) उसकी पहचान रोहतास के डेहरी ऑन सोन निवासी अमित कुमार सिंह (31) के रूप में हुई है। धनबाद स्टेशन पर ट्रेन के रुकने के बाद युवक बेहोश मिला था।

रेलवे अस्पताल को दी गई जानकारी

धनबाद आरपीएफ को सूचना मिली कि ट्रेन संख्या 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के कोच बी4 की सीट संख्या 42 पर एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। सूचना मिलने के बाद जब ट्रेन धनबाद स्टेशन पहुंची, तो आरपीएफ को ट्रेन में युवक बेहोश मिला। इसकी सूचना रेलवे अस्पताल को दी गई।

जांच के दौरान युवक मृत पाया गया।

सूचना मिलते ही रेलवे अस्पताल की डॉ. अलका सिंह वहां पहुंचीं। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। उसके पास कोई टिकट नहीं मिला। इसके बाद युवक के पहचान में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

परिजन द्वारा किया गया कॉल

ऑन ड्यूटी टीटीई अर्जुन शर्मा ने मुख्यालय हावड़ा से पूछने पर बताया कि अमित कुमार नामक युवक गया से हावड़ा के लिए यात्रा कर रहा था। उसके मोबाइल पर उनके परिजन द्वारा कॉल करने पर उसकी पहचान हुई। परिजनों ने बताया कि वह वार्ड नंबर 27 बिरन बीघा सूर्य मंदिर के पूर्व डेहरी ऑन सोन रोहतास का रहने वाला है। कुछ काम से हावड़ा जा रहा था।

READ ALSO: प्रधानमंत्री का फोटो खींचने पर पत्रकारों पर दर्ज हुआ केस, बिना परमिशन के घुसे फ्लैट में

Related Articles