Home » Jharkhand Dhanbad News : निरसा में मुर्गा दुकान के विवाद में खून-खराबा, बड़े भाई ने की छोटे की हत्या

Jharkhand Dhanbad News : निरसा में मुर्गा दुकान के विवाद में खून-खराबा, बड़े भाई ने की छोटे की हत्या

by Anand Mishra
Villagers Gather Outside Deceased's Home
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : झारखंड के धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव में शनिवार की सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। यहां मुर्गा दुकान खोलने को लेकर हुए मामूली विवाद में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की जान ले ली। आरोपी बड़े भाई हरमन माजी उर्फ हरमू ने कथित तौर पर लोहे की रॉड से हमला कर अपने 35 वर्षीय छोटे भाई प्रशांत माजी की हत्या कर दी।

पत्नी ने जेठ पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक प्रशांत माजी की पत्नी ने अपने जेठ हरमन माजी पर पति की हत्या का आरोप लगाते हुए एमपीएल ओपी (आउट पोस्ट) में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन छानबीन कर रही है।

प्लांट में काम करते थे दोनों भाई

बताया जाता है कि मृतक प्रशांत माजी एमपीएल (मैथन पावर लिमिटेड) प्लांट में काम करता था और खाली समय में मुर्गे की दुकान चलाता था। वहीं, उसका बड़ा भाई हरमन माजी एमपीएल प्लांट का विस्थापित कर्मचारी है। हरमन, प्रशांत द्वारा मुर्गे की दुकान खोले जाने का लगातार विरोध कर रहा था। उसका कहना था कि जिस जमीन पर दुकान खोली गई है, वह उसकी है और इसलिए दुकान को बंद कर दिया जाए।

नोकझोंक के बाद रॉड से हमला

इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच शनिवार की सुबह तीखी नोकझोंक शुरू हो गई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान तैश में आए बड़े भाई हरमन ने अपने छोटे भाई प्रशांत के सिर पर लोहे की रॉड से जोरदार प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हरमन माजी फरार हो गया। मृतक प्रशांत माजी अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री को छोड़ गया है। इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Related Articles