धनबाद (झारखंड): रेल सुरक्षा बल (RPF) धनबाद ने रविवार रात ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 से एक युवक को 17.6 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी की पहचान झरिया कतरास मोड़ निवासी अजय कुमार शर्मा (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो झारखंड से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहा था।
Dhanbad Railway Station : प्लेटफॉर्म पर ट्रॉली बैग के साथ था मौजूद
13 जुलाई की रात RPF की टीम ने जब प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर निगरानी अभियान चलाया, तो एक युवक ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। तलाशी लेने पर उसके बैग से 24 बोतल रॉयल चैलेंज ब्रांड की व्हिस्की और 23 बोतल एमसी डॉवेल्स व्हिस्की बरामद हुईं। कुल शराब की मात्रा 17.625 लीटर और बाजार मूल्य लगभग ₹16,700 आंकी गई है।
Dhanbad Railway Station : पूछताछ में किया तस्करी का खुलासा
पूछताछ में अजय कुमार ने स्वीकार किया कि वह शराब तस्करी के नेटवर्क से जुड़ा है और झारखंड से शराब खरीदकर बिहार में ऊंचे दामों पर बेचता था। वह ट्रेन से बिहार रवाना होने ही वाला था कि RPF ने उसे धर दबोचा।
Dhanbad Railway Station : टीम ने उत्पाद विभाग को सौंपा मामला
गिरफ्तारी में RPF उपनिरीक्षक पालिक मिंज, सहायक उपनिरीक्षक जीवलाल राम, प्रधान आरक्षी फूलचंद महतो, तथा आरक्षी विवेक कुमार, संजीव कुमार और प्रमोद कुमार शामिल रहे। आरोपी को बरामद शराब के साथ उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है, जहां आगे की विधिक कार्रवाई और जांच जारी है।

