रांची : Big action by ED in Jharkhand : सोमवार को झारखंड में ED (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी रांची में सुबह-सुबह ED की टीम राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस (निजी सचिव) संजीव कुमाल लाल के यहां पहुंची। इस दौरान टीम ने उनके ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसमें निजी सचिव के घरेलू सहायक के घर से 25 करोड़ कैश बरामद हुआ है। ईडी की टीम और भी कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि टीम इस मामले में फिलहाल छह ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसमें एक टीम पुंदाग के सेल सिटी में भी छापेमारी कर रही है।
जहांगीर आलम के पास थे 25 करोड़ रुपये
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पीएस यानी निजी सचिव संजीव कुमार लाल हैं। ईडी की टीम सुबह-सुबह उनके यहां पहुंची और संजीव कुमार लाल के सभी ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की। इस दौरान 25 करोड़ रुपये संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के यहां से जब्त किए गए हैं। अब ईडी की टीम यह पता करने में जुटी हुई है कि आखिर यह पैसा किसका है और कहां से आया। इसे लेकर ईडी की टीम पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमू में रहते हैं। यहां पर पुलिस बलों की भारी मात्रा में तैनाती की गई है।
Big action by ED in Jharkhand: पथ निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर के यहां भी चल रही छापेमारी
ईडी की टीम रांची सहित झारखंड के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। इसमें एक पुंदाग का सेल सिटी भी शामिल है। यहां पथ निर्माण विभाग से जुड़े इंजीनियर के यहां छापेमारी चल रही है। कहा जा रहा है कि ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में छापेमारी चल रही है। 23 फरवरी 2023 को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। ईडी की टीम ने वीरेंद्र राम के पास सवा सौ करोड़ की संपत्ति होने का खुलासा किया था।
READ ALSO : नूपुर शर्मा, टी राजा समेत हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रचने वाला मौलवी सूरत से गिरफ्तार

