Home » Jharkhand Elderly couple death : लातेहार में वृद्ध दंपति की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Elderly couple death : लातेहार में वृद्ध दंपति की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Latehar (Jharkhand) : झारखंड के लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र स्थित हेसला गांव में रविवार का दिन एक दुखद रहस्य लेकर आया। यहां, पुलिस ने एक वृद्ध दंपति, प्रसाधी साव (72 वर्ष) और उनकी पत्नी करमी देवी (65 वर्ष), के शव को उनके घर से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, क्योंकि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि दोनों की मौत कैसे हुई।

बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार स्वयं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं और गहन छानबीन कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, हेसला गांव के रहने वाले प्रसाधी साव और उनकी पत्नी करमी देवी अपने बेटों से अलग एक दूसरे घर में जीवन यापन कर रहे थे।

बताया जा रहा है कि शनिवार की रात दोनों ने सामान्य रूप से भोजन किया और सोने चले गए थे। लेकिन, रविवार की सुबह जब उनका पुत्र उनके घर के अंदर गया, तो उसने एक भयावह दृश्य देखा। दोनों के शव घर के अंदर बिस्तर के पास पड़े हुए थे।

अपने माता-पिता की इस दुखद स्थिति को देखकर मृतक के बेटे ने तत्काल उन्हें बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद दंपति को मृत घोषित कर दिया। इस घटना में एक चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि दोनों मृतकों के हाथों में सिंदूर लगा हुआ था, जो इस रहस्यमय मौत को और भी उलझा रहा है।

मृतक के पुत्र ने पुलिस को बताया कि घर में किसी प्रकार का कोई झगड़ा नहीं हुआ था और ना ही उनके परिवार की किसी से कोई दुश्मनी थी। ऐसे में, वृद्ध दंपति की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह एक बड़ा सवाल बनकर खड़ा हो गया है।

इस संबंध में, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को अपने कब्जे में ले लिया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले के हर पहलू पर गहराई से विचार करते हुए जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतकों की मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस हर संभावित कोण से इस संदिग्ध मौत के रहस्य को सुलझाने में जुटी हुई है।

Related Articles