Home » क्या है NPS Vatsalaya Scheme ? जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

क्या है NPS Vatsalaya Scheme ? जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को एनपीएस वात्स्लय योजना (NPS vatsalaya scheme) लांच की, जो बच्चों की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए है। एनपीएस वात्स्लय स्कीम राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का ही एक विस्तारित रूप है। इस योजना को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी लांच किया गया है।

इस योजना को बेहतर ढंग से समझने के लिए एक बुकलेट भी लांच की गई है। इस स्कीम के तहत नाबालिग धारकों को स्थायी सेवानिवृति खाता संख्या (Permanent retirement account number) दिया जाएगा। यह NPS की तरह ही काम करता है, जो ग्राहकों को उनके करियर के दौरान रिटायरमेंट फंड देकर मदद करता है।

NPS क्या है

एनपीएस (NPS) राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का विस्तारित रूप है। बच्चों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सरकार ने एक पहल की है। इसकी घोषणा 2024-25 के बजट के दौरान ही की गई थी। इसकी न्यूनतम राशि 1000 रुपये है। इस योजना का उद्देश्य माता-पिता और अभिभावकों द्वारा दीर्घकालिक निवेश के माध्यम से नाबालिग बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुधारना है।

कितना होगा रिटर्न

इसके लिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे पात्र होंगे। माता-पिता या कानूनी तौर पर बच्चों के गार्जियन बच्चों के लिए NPS अकाउंट खोल सकते हैं। यह केवल भारतीय नागरिकों के लिए ही मान्य है। इस योजना में औसत रिटर्न 14% है। इसे इस तरह से समझते हैं कि यदि कोई परिजन 3 साल के बच्चे के लिए 15000 प्रतिमाह का निवेश 15 साल तक करते हैं, तो 15 साल बाद यह राशि 91.93 लाख हो जाएगी।

आवश्यक डॉक्यूमेंट (Document)

इस योजना में आवेदन के लिए अभिभावक के पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस) देने होंगे। पते के प्रमाण के लिए कोई भी आधिकारिक दस्तावेज दिया जा सकता है। बच्चे की उम्र सीमा का प्रमाण पत्र, बच्चे का पहचान पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (Email-id) और फोटो जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

कैसे कर सकते है अप्लाई

इस योजना का लाभ लेने के लिए eNPS पोर्टल enps.nsdl.com or nps.kfintech.com पर लॉग इन करके रजिस्ट्रेशन (Registration) करें। डिटेल्स भरें और KYC की प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद PRAN नंबर डालिए औऱ न्यूनतम राशि 1000 रुपये जमा करते ही खाता शुरू हो जाएगा।

Related Articles