Home » BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप में प्रशांत किशोर समेत 600-700 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

BPSC: बीपीएससी अभ्यर्थियों को भड़काने के आरोप में प्रशांत किशोर समेत 600-700 के खिलाफ एफआईआर दर्ज

जिला प्रशासन ने कहा है कि 28 दिसंबर की शाम में जन सुराज पार्टी ने पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन की सूचना जारी की थी। कुछ घंटों के बाद पटना जिला प्रशासन ने नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को ससमय सूचित कर दिया था।

by Anurag Ranjan
प्रशांत किशोर सहित कुल 21 लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर सहित कुल 21 लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। यह प्राथमिकी सरकारी आदेश की अवहेलना कर अनधिकृत रूप से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें उकसाने और विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में दर्ज की गई है। साथ ही लगभग 600–700 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अभ्यर्थियों को उकसाने का है आरोप

प्राथमिकी के संबंध में जिला प्रशासन ने कहा है कि 28 दिसंबर की शाम में जन सुराज पार्टी ने पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन की सूचना जारी की थी। कुछ घंटों के बाद पटना जिला प्रशासन ने नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को ससमय सूचित कर दिया था। प्रशासन का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी 29 दिसंबर 2024 को प्रशांत किशोर ने गांधी मूर्ति के समीप अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा कर उन्हें उकसाया और विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की।

जिला प्रशासन का यह भी आरोप है कि प्रदर्शनकारियों के साथ प्रशांत किशोर ने जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला और सड़क जाम किया। इतना ही नहीं वहां पर कर्तव्य पर मुस्तैद दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का–मुक्की भी की। इन लोगों पर यह भी आरोप है कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउड स्पीकर को भी इनलोगों ने क्षतिग्रस्त किया। प्रशासन द्वारा बार–बार अनुरोध करने के बाद भी इन लोगों ने प्रशासन के दिशा–निदेशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था को भंग किया।

नहीं दिए डेलीगेशन का नाम

जिला प्रशासन का कहना है कि जब भीड़ बेक़ाबू हो गई तब जेपी गोलंबर के पास भीड़ को छोड़ कर वे (प्रशांत किशोर) निकल लिए। उनलोगों द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के लिए पांच लोगों का डेलीगेशन भेजने की बात की गई, परंतु आपसी सहमति नहीं बनने के कारण लोगों का नाम भी नहीं दिया गया।

21 नामजद एवं लगभग 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध की गई प्राथमिकी दर्ज

जिला प्रशासन ने बताया कि लगभग 100 की संख्या में लोग जेपी गोलंबर से हटने को तैयार नहीं थे। इसलिए प्रशासन द्वारा पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया और स्थिति को सामान्य किया गया। अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने,लोगों को उकसाने और विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में 21 नामजद एवं 600 से 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कानून-व्यवस्था को भंग करने के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन पर दर्ज हुआ एफआईआर

  1. मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी)
  2. रह्मांशु मिश्रा, कोचिंग संचालक
  3. निखिल मणि तिवारी
  4. ⁠सुभाष कुमार ठाकुर
  5. ⁠शुभम स्नेहिल
  6. ⁠प्रशांत किशोर (+2 बाउंसर)
  7. ⁠आनंद मिश्रा
  8. ⁠आर के मिश्रा (राकेश कुमार मिश्रा )
  9. ⁠विष्णु कुमार
  10. ⁠सुजीत कुमार (सुनामी कोचिंग)
    सहित कुल 21 नामजद और 600–700 अज्ञात:

Read Also: Bihar Public Service Commission : बीपीएससी री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्रों का गांधी मैदान में प्रदर्शन, बैरिकेडिंग तोड़ी, तिरंगा लहराया

Related Articles