Home » रांची के स्कूल में पढ़ाई शुरु होते ही लग गई आग, पांच क्लासरूम स्वाहा

रांची के स्कूल में पढ़ाई शुरु होते ही लग गई आग, पांच क्लासरूम स्वाहा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित जिला स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच गये। गुरुवार की सुबह करीब 9:25 बजे क्लास शुरु ही हुआ था कि एक कमरे से आग की लपटे उठने लगी। जैसे तैसे बच्चों को बाहर निकाला गया। अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग इतनी भयावह थी कि देखते-देखते पांच क्लास स्वाहा हो गया।

सूचना पर फ़ायर ब्रिगेड की तीन दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब एक घन्टे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। हालांकि, सड़क संकरी होने की वजह से दमकल गाड़ी को क्लास तक पहुंचे में ज्यादा समय लग गया। फ़ायर ब्रिगेड टीम के साथ कोतवाली थाना पुलिस की टीम भी मौके पर डटी थी।
कोतवाली थानेदार के अनुसार आग छत से उठी है। ऐसे में सम्भावना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जल गये बेंच-डेस्क :

क्लास के छत में फाल्स सीलिंग लगी है। जो की आग लगने के बाद टूट टूट कर नीचे गिर रहा था।इस वजह से अधिकार बेंच डेस्क जल गया।

Related Articles