Home » पहली बार बीजेपी ने मध्यप्रदेश में बनाया व्हाट्सऐप चीफ, ये होंगी जिम्मेदारियां

पहली बार बीजेपी ने मध्यप्रदेश में बनाया व्हाट्सऐप चीफ, ये होंगी जिम्मेदारियां

यह प्रदेश का पहला ऐसा मौका होगा, जहां किसी राजनीतिक पार्टी ने व्हाटसएप प्रमुख बनाया है। जिसका मकसद 20 नवंबर तक राज्य के सभी 65,015 बूथों पर एक व्यापक डिजिटल नेटवर्क स्थापित करना है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भोपालः मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन बेहद मजबूत और बड़ा ही सक्रिय है। इसकी तारीफ कई बार खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तक कर चुके है। तकनीक का राजनीति में सबसे बेहतर उपयोग करना बीजेपी ने ही सिखाया है। अब इसी कड़ी में संगठन को और मजबूत बनाने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी ने पहली बार व्हाटसएप प्रमुख बनाया है।

कौन है रामकुमार चौरसिया


यह प्रदेश का पहला ऐसा मौका होगा, जहां किसी राजनीतिक पार्टी ने व्हाटसएप प्रमुख बनाया है। भोपाल के रहने वाले रामकुमार चौरसिया को यह दारोमदार सौंपा गया है। चौरसिया प्राइवेट जॉब में है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई एमएससी तक हुई है। वे मूल रूप से रायसेन जिले के रहने वाले है, लेकिन पिछले 30 सालों से वे भोपाल में ही रह रहे है। बीजेपी में उनका बूथ क्रमांक 223 है।

रामकुमार चौरसिया को सौंपा गया है दारोमदार

बकौल रामकुमार चौरसिया वे पीएम मोदी के फैन है औऱ उनसे बेहद प्रभावित है। यही कारण है कि उनका झुकाव बीजेपी की ओर है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद युवाओं में देश के प्रति जो भाव जागा है और जिस तरह से आज दुनिया भारत की ओर देख रहा है, उससे उन्हें गर्व महसूस होता है औऱ यही कारण है कि उन्होंने बीजेपी से जुड़ने का फैसला किया। आगे चौरसिया ने कहा कि बीजेपी ने मुझे राज्य का पहला व्हाट्सऐप प्रमुख बनाया है, तो मेरी कोशिश होगी कि पार्टी की समस्त विचार धारा और सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी अपने बूथ के सभी मतदाताओं तक पहुंचा सकूं।

राज्य के सभी बूथों पर स्थापित होगा डिजिटल नेटवर्क

हांलाकि ऐसा पहली बार हो रहा है, जिसका मकसद 20 नवंबर तक राज्य के सभी 65,015 बूथों पर एक व्यापक डिजिटल नेटवर्क स्थापित करना है। इसके तहत हर बूथ समिति में 12 सदस्य होंगे। इनमें बूथ अध्यक्ष के अलावा मन की बात प्रमुख और लाभार्थी प्रमुख सरीखे पद होंगे। इनमें से तीन महिला सदस्य होंगी। बूथ कमेटी के चुनाव के लिए सहयोगी नाम के चुनाव अधिकारी की नियुक्ति की गई है।

हर मतदाता व कार्यकर्ता को तकनीक से जोड़ने पर जोर

तकनीक को राजनीतिक संगठन में शामिल करना, बीजेपी के लिए एक अहम फैसला माना जा रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने इस मौके पर कहा कि ये हमारे और पार्टी के लिए गर्व का क्षण है। हमारा जोर तकनीक से हर कार्यकर्ता और मतदाता को जोड़ने पर है। इससे पारदर्शिता और प्रभाव कायम करने में मदद मिलेगी। बूथ अध्यक्ष के चयन के बाद उनके विवरण को ऐप पर तुरंत दर्ज किया जाएगा, जिसे ओटीपी के जरिए सत्यापित कर पार्टी के पोर्टल पर ऑफिशियली अपडेट किया जाएगा।

Related Articles