Home » Bhabhua Road Accident : भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 4 युवकों की मौत

Bhabhua Road Accident : भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में 4 युवकों की मौत

by Rakesh Pandey
babhwa road accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भभुआ: बिहार के भभुआ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कॉर्पियो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई। यह हादसा भभुआ मोहनिया मुख्य मार्ग के परसियां गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी और स्थानीय लोग शोक में डूब गए।

स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर

पूर्व भभुआ प्रखंड प्रमुख कमलेश सिंह के अनुसार, चारों युवक भभुआ से अपने गांव की ओर बाइक से जा रहे थे। जब वे परसियां पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, तभी मोहनिया की दिशा से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के दौरान दो युवकों की मौत

घायलों को तुरंत भभुआ सदर अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बनारस रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान दोनों घायल युवकों की भी मौत हो गई। इस हादसे में चारों युवकों की जान चली गई। सभी मृतक युवक भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव के निवासी थे। भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक की सदर अस्पताल में और दूसरे युवक की बनारस में इलाज के दौरान मौत हो गई।”

स्कॉर्पियो चालक फरार

हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई

पुलिस ने स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है। भभुआ सदर अस्पताल के डॉक्टर अभिलाष चंद्रा ने बताया, “घायल युवकों को अस्पताल लाया गया था, लेकिन एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे बनारस रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Related Articles