Home » Jharkhand Naxalite Arrested : खेती के लिए बैल देने का लालच देकर उग्रवाद में धकेला गया, फूलचंद किस्कू गिरफ्तार : Phoolchand Kisku arrested

Jharkhand Naxalite Arrested : खेती के लिए बैल देने का लालच देकर उग्रवाद में धकेला गया, फूलचंद किस्कू गिरफ्तार : Phoolchand Kisku arrested

by Birendra Ojha
Phoolchand Kisku arrested
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बेरमो : झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती धमधरवा गांव निवासी कुख्यात उग्रवादी फूलचंद किस्कू उर्फ राजू को पुलिस ने विशेष अभियान के दौरान गिरफ्तार किया है। उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, डकैती और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसे 15 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। गोमिया थाना से मिली जानकारी के अनुसार, करीब दस वर्ष पूर्व फूलचंद को नक्सलियों ने खेती के लिए एक जोड़ा बैल देने का लालच देकर अपने संगठन में शामिल किया था। लेकिन, वादा करने वाले सभी उग्रवादी अब पुलिस मुठभेड़ों में मारे जा चुके हैं और फूलचंद को न बैल मिला, न ही सामान्य जीवन का अवसर।


पुलिस टीम जब पहली बार उसके घर पहुंची थी, तो वह फरार हो गया था, केवल उसकी बहू घर पर मिली थी। उसने बताया कि फूलचंद के अपराधी होने के कारण परिवार किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहा है। पुलिस ने परिवार को आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी, लेकिन वे सहयोग के मूड में नहीं दिखे।कुछ दिनों बाद पुलिस ने पुनः अभियान चलाया और फूलचंद को धमधरवा गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Read Also- RANCHI RAIL NEWS : पटना में ट्रेन में चढ़ते समय महिला यात्री के पर्स से उड़ा लिया 7 लाख का जेवर, जानें कहां दर्ज हुई कंप्लेन

Related Articles

Leave a Comment