घाटशिला : मुसाबनी थाना क्षेत्र के सुरदा क्रॉसिंग के पास एक दुखद सड़क दुर्घटना में एचसीएल के माइनिंग फोरमैन प्रवीण सी. रेवती की मौत हो गई। यह घटना बुधवार की सुबह हुई, जब प्रवीण अपने पल्सर बाइक से सुरदा माइंस ड्यूटी के लिए जा रहे थे।
अज्ञात पिकअप वैन ने मारी टक्कर
घटना के अनुसार, प्रवीण जब मुसाबनी से घाटशिला की मुख्य सड़क पर सफर कर रहे थे, तभी एक धान लदी अज्ञात पिकअप वैन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में प्रवीण सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक के सिर में काफी चोटें आईं, और हेलमेट न पहनने के कारण मस्तिष्क में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
झामुमो नेता ने की मदद
घटना के समय सुरदा क्रॉसिंग के पास झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन और उनके साथी मौके पर पहुंचे। वे घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने तुरंत मुसाबनी थाना प्रभारी मोहम्मद आमिर हमजा को जानकारी दी और फरार पिकअप वैन को पकड़ने के लिए मउभंडार थाना को भी सूचित किया।
एचसीएल अधिकारियों ने की पुष्टि
सूचना मिलते ही एचसीएल के अधिकारी डीजीएम दीपक कुमार श्रीवास्तव, माइंस मैनेजर डीजे सोम, एचआर हेड अर्जुन लोहरा, और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एचसीएल के एंबुलेंस से शव को घाटशिला पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
प्रवीण की पहचान
प्रवीण सी. रेवती तेलंगाना राज्य के निवासी थे और वह जीनियस कंसल्टेंट के माध्यम से सुरदा माइंस में एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर कार्य कर रहे थे। उनकी असमय मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।