Home » Giridih Worker dies in steel factory : स्वाति स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फंस कर मजदूर की मौत

Giridih Worker dies in steel factory : स्वाति स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा, कन्वेयर बेल्ट में फंस कर मजदूर की मौत

by The Photon News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह : औद्योगिक क्षेत्र के गिरिडीह-धनबाद रोड पर स्थित स्वाति स्टील फैक्ट्री में एक दर्दनाक घटना घटी, जिसमें एक मजदूर की कन्वेयर बेल्ट में फंसकर मौत हो गई। यह घटना उस वक्त हुई जब मजदूर रंजन राम फैक्ट्री में काम कर रहा था। घटना के बाद, फैक्ट्री के कर्मचारियों ने शव को वाहन में डालकर सदर अस्पताल के बाहर छोड़ दिया और फरार हो गए।

मृतक के परिजनों का बयान

मृतक के पड़ोसी अनिल राम ने बताया कि रंजन राम स्वाति फैक्ट्री में मशीन ऑपरेटर के रूप में काम करता था। गुरुवार की सुबह उन्हें रंजन राम की मौत की सूचना मिली। इसके बाद, वे अस्पताल पहुंचे और शव की तलाश करने लगे। अस्पताल में उन्हें जानकारी मिली कि फैक्ट्री के लोग शव को वाहन में डालकर छोड़कर फरार हो गए थे।

मजदूर सुरक्षा पर सवाल

मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडेय और माले नेता राजेश सिन्हा ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि गिरिडीह जिले की अधिकांश फैक्ट्रियों में मजदूरों की सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं आए दिन हो रही हैं, और फैक्ट्री संचालकों को चाहिए कि वे सरकारी मुआवजा का भुगतान तुरंत करें। साथ ही, हर फैक्ट्री में मजदूर सुरक्षा के मानकों की जांच होनी चाहिए।

पुलिस जांच जारी

नगर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने इस घटना की पूरी जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles