गोरखपुर : रुस्तमपुर क्षेत्र में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने एक के बाद एक पांच ऑटो और दो निजी बसों को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ।
कहां और कैसे हुआ हादसा?
हादसा रुस्तमपुर-फलमंडी रोड पर सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे हुआ। देवरिया डिपो की रोडवेज बस नौसड़ की ओर जा रही थी। सिक्स लेन के पिलर संख्या 40 के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े पांच ऑटो और दो स्कूली बसों को जबरदस्त टक्कर मार दी।
कौन-कौन हुआ घायल?
पुलिस के मुताबिक हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें अमन (ऑटो चालक) के सिर में गंभीर चोट, बाबा (ऑटो चालक) के सिर में गंभीर चोट और टार्जन (मिस्त्री) के पैर में चोट आई है। इन तीनों को पहले जिला अस्पताल लाया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
आरोपी बस चालक को हिरासत में लिया गया है। चालक ने पुलिस को बताया कि उसे झपकी आ गई थी, इसी कारण उससे बस का नियंत्रण छूट गया। रामगढ़ताल थाने में बस को जब्त कर खड़ा किया गया है।
स्टेयरिंग पर झपकी लेने लगा था चालक
हादसे के चश्मदीदों के अनुसार, बस चालक रुस्तमपुर पहुंचते ही स्टेयरिंग पर झपकी लेने लगा था। हादसे मेंऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऑटो चालक उस समय वाहन की रिपेयरिंग करवा रहे थे।
रामगढ़ताल थाना प्रभारी चितवन कुमार ने बताया कि “ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है, मामले की जांच जारी है, नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।”