Home » दो लाख लोगों से 1000 करोड़े की ठगी में आया गोविंदा का नाम: जानिये क्या है पोंजी स्कैम

दो लाख लोगों से 1000 करोड़े की ठगी में आया गोविंदा का नाम: जानिये क्या है पोंजी स्कैम

by Rakesh Pandey
govindaa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पेशल डेस्क, मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा इस वक्त मुश्किलों में है। दरअसल गोविंदा का नाम पोंजी स्कैम (Ponzi Scam) में आया है। इसके कारण गोविंदा का परिवार इस समय संकटों से घिरा है।

गोविंदा को नोटिस भेजा गया है, जिससे पता चला है कि ओडिशा आर्थिक शाखा (The Orissa Economic Offensive Wing) जल्द एक्टर से पूछताछ करेगी। बता दें कि EOW ने 13 सितंबर को यह बात मीडिया के सामने रखी।

गोविंदा ने कंपनी के लिए बनाये थे प्रोमोशनल वीडियो

अधिकारियों ने बताया है कि सोलर टेक्नो एलायंस (Solar Techno Alliance) ने कई देशों में क्रिप्टो निवेश के पीछे अवैध रूप से पोंजी स्कैम को अंजाम दिया है।

वहीं, कंपनी ने कुछ वीडियो गोविंद द्वारा एंडोर्स कराया था। कुछ प्रमोशनल वीडियो भी बनाए गये थे. बता दें यह स्कैम 1000 करोड़ रुपये का है।

पूछताछ के बाद साफ होगा गोविंदा संदिग्ध है या आरोपी

Economic Offensive Wing (EOW) के इंस्पेक्टर बताया कि गोविंदा ना तो आरोपी है ना ही संदिग्ध। पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गोविंदा का नाम इस स्कैम में आखिर क्या भूमिका निभा रहा है। अगर गोविंदा की भूमिका सिर्फ एक प्रमोटर के रूप में होगी तो उन्हें गवाह बना लिया जाएगा। बता दें कि EOW ने 7 अगस्त 2023 को कंपनी के मालिक और घटना के मुख्य मास्टरमाइंड गुरतेज सिद्धू को निरोद दस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कंपनी के प्रमुख हंगरी के नागरिक हैं, डेविड गेयस, जिनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है।

क्या है पूरा मामला :

आधिकारिक रिपोर्ट्स के अनुसार 2 लाख से ज्यादा लोगों के साथ पूरे भारत में 1000 करोड़ की ठगी हुई है। गोविंदा को सोलर टेक्नो एलायंस को वीडियो द्वारा प्रमोट करते देखा गया है। यह कंपनी कई देशों में क्रिप्टो की अवैध निवेश में फंसी है। स्कैम के तहत कंपनी बिहार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, झारखंड समेत कई राज्यों में कई निवेशकों से लाखों रुपए का घोटाला किया है।

Economic Offensive Wing (EOW) के इंस्पेक्टर जेएन पंकज से बातचीत के दौरान हमें पता चला कि जल्द ही वह अपनी टीम मुंबई भेजेंगे ताकि समय पर गोविंद से पूछताछ की जा सके। गोविंदा ने जुलाई में गोवा में एसटीए के भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और कंपनी के लिए प्रचारक वीडियो बनाये थे।

Related Articles