Home » Govindpur Theft : गोविंदपुर में बैंक कर्मी के घर लाखों की चोरी, यूएसआईएल कर्मी के घर में किया हाथ साफ

Govindpur Theft : गोविंदपुर में बैंक कर्मी के घर लाखों की चोरी, यूएसआईएल कर्मी के घर में किया हाथ साफ

by Rakesh Pandey
 Govindpur Theft
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Govindpur Theft : शहर से सटे गोविंदपुर थाना अंतर्गत जनता मार्केट के निकट अमलतास सिटी में चोरों ने गुरुवार की देर रात अमित कुमार के घर में चोरी की। वहीं अमित के पड़ोसी अरविंद प्रसाद के घर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया। अमित को घटना की जानकारी तब हुई जब वह शुक्रवार की सुबह सो कर उठे। उन्होंने पाया कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और अलमीरा भी टूटी हुई है। उन्होंने इसकी सूचना कॉलोनी में रहने वाले अन्य लोगों को दी। सूचना पाकर गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अमित यूको बैंक के टिनप्लेट ब्रांच में हेड कैशियर हैं।

 Govindpur Theft :  सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध

पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की है। फुटेज में कुछ संदिग्ध लोग नजर आए हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिखा गया है कि कि रात करीब 2 बजे चार से पांच लोग कॉलोनी में घुसे। सभी मुंह ढंके हुए थे। पहले उन्होंने कॉलोनी निवासी यूएसआईएल कर्मी अरविंद प्रसाद के घर चोरी की फिर अमित के घर को निशाना बनाया। चोरों ने सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।

 Govindpur Theft :  नकद समेत 7 लाख के गहनों की चोरी

अमित ने बताया कि रात को वह पत्नी और बच्चे संग अलग कमरे में सो रहे थे। उसी दौरान चोरों में दूसरे कमरे की खिड़की तोड़ी और कमरे में प्रवेश कर गए। चोरों ने कमरे में रखे अलमीरा को तोड़ा और गहनों की चोरी कर ली। अमित के अनुसार उनके घर से 15 हजार नकद और लगभग सात लाख रुपये मूल्य के गहनों की चोरी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read Also- leopard Skin : तेंदुए की खाल के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Related Articles