स्क्रैप बैटरी कारोबार में कर-चोरी का मामला, डीजीजीआई की सख्त कार्रवाई
रांची : वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (DGGI) ने रांची में स्क्रैप बैटरी कारोबार में लगभग 50 करोड़ रुपये की कर-चोरी के आरोप में दो बड़े कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वालों में रांची के स्क्रैप बैटरी कारोबारी गुलबहार मल्लिक और एक नामचीन बैटरी ब्रांड के डिस्ट्रीब्यूटर लव अग्रवाल शामिल हैं।
कई बार दी थी कर चुकाने की मोहलत, दोनों कारोबारी नहीं हुए सहमत
जानकारी के मुताबिक डीजीजीआई ने इससे पहले भी दोनों कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी और कई बार चोरी किया हुआ कर चुकाने का अवसर दिया था, मगर दोनों कारोबारी सहमत नहीं हुए। इसके बाद लव अग्रवाल को जमशेदपुर स्थित डीजीजीआई कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां गुलबहार मल्लिक भी पहुंचे थे। जांच के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
फर्जी कंपनियों और रसीदों का सहारा लेकर की गई चोरी
सूत्रों के अनुसार, गुलबहार मल्लिक फर्जी कंपनियों के नाम से बिना जीएसटी चुकाए लव अग्रवाल को स्क्रैप बैटरी सप्लाई किया करते थे। लव अग्रवाल कच्ची रसीदों के सहारे यह माल उठाते थे और दोनों मिलकर करीब 50 करोड़ रुपये के कर की चोरी कर रहे थे। यह पूरी गिरफ्तारी डीजीजीआई के एडिशनल डायरेक्टर सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में की गई, जिसमें सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर रोशन झा, रोशन मिश्रा, राजीव रंजन, इंटेलिजेंस ऑफिसर साकेत, बबलू कुमार और विराज पांडे शामिल थे।