Home » Hazaribagh Accident : हजारीबाग में डिवाइडर से टकरा गई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत, 6 घायल

Hazaribagh Accident : हजारीबाग में डिवाइडर से टकरा गई तेज रफ्तार कार, 3 की मौत, 6 घायल

by Rakesh Pandey
Hazaribagh Accident
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग से बुधवार को बुरी खबर आ गई। बरही थाना अंतर्गत पंचमाधव गंगटाही पुल के पास सुबह में एक स्विफ्ट कार (संख्या WB 44A 0415) फोरलेन सड़क पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। मृतकों में आसनसोल के कुल्टी निवासी श्रीनाथ यादव की 55 वर्षीय पत्नी पूनम देवी, 40 वर्षीय पुत्र जय भगवान यादव तथा 10 वर्षीय बच्ची अंशिका कुमारी शामिल हैं। घायलों में श्रीनाथ यादव का 35 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र यादव, जय भगवान यादव का 12 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार, 10 वर्षीय अभिराज कुमार, 8 वर्षीय मृत्यंजय कुमार, जयभगवान यादव की पत्नी कौशल्या देवी और 24 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी शामिल हैं।


सभी घायलों का इलाज बरही के अनुमंडल अस्पताल में किया गया, जहां से पांच घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें धर्मेंद्र यादव और शिवम कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही परिवार के हैं। वे कुल्टी (आसनसोल) से बिहार शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

Read Also- Chaibasa News : खेत में लगी लाखों की फसल को किया बर्बाद, पीड़ित किसान व ग्रामीणों ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Related Articles

Leave a Comment