Mumbai Rain : भारी बारिश से मुंबई पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। गुरुवार को मौसम विभाग ने इस बाबत चेतावनी जारी की है। जब से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है, तब से मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, वसई, विरार, पालघर, चिंचवड़, पुणे, मीरा, भायंदर इन सभी इलाकों के स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
इसके साथ ही लोगों को एहतियात बरतने की भी चेतावनी दी गई है। कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। बीती बारिश उस वक्त हुई जब ऑफिस से घर जाने का वक्त होता है। इसके कारण लोग जगह-जगह फंस गए। इस बारिश से यातायात भी प्रभावित हुआ और लोकल ट्रेनों की स्पीड थम गई।
खबरों के अनुसार, बारिश की वजह से 5 लोगों की मौत होने की भी खबर है। इसके अलावा दो लोगों की बिजली गिरने से जान चली गई। मौसम विभाग ने बताया कि शाम 4 बजे से रात 1 बजे तक 100 एमएम से ज्यादा की बारिश दर्ज की गई।
मुंबई पुलिस Mumbai Police) ने आम लोगों से अपील की है कि जब तक आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। घर के भीतर ही रहें। आपातकालीन स्थिति में 100 नंबर डायल करने की भी सलाह दी। डिप्टी सीएम (Deputy CM) देवेंद्र फड़णवीस ने भी लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की और कहा कि अनावश्यक घर से न निकलें।
लोकल ट्रेनों के साथ-साथ हवाई यातायात भी प्रभावित हो रहे है। सुरक्षा के मद्देनजर अंधेरी सब-वे को अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है। BMC कमिश्नर ने जानकारी दी है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद से बीएमसी की पूरी मशीनरी को काम पर लगा दिया गया है।
सभी एडिशनल कमिश्नर को आदेश दिया गया है कि कंट्रोल रूम में एक एक्जिक्यूटिव इंजीनियर को विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा जाए।
Read Also: क्या है MUDA स्कैम और क्यों BJP सिद्दारमैया से मांग रही इस्तीफा