नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के किशनगढ़ थाने में उस समय हंगामा मच गया, जब जब्त की गई करीब 2.5 करोड़ रुपये कीमत की 1.5 किलो हेरोइन रहस्यमयी तरीके से मालखाने से गायब मिला। पर यह जानकारी जैसे ही वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची गायब करने वाले ने पूरा हेरोइन फिर से जस के तस मालखाने में रख दिया। पर तब तक मामला तूल पकड़ चुका था।
इसके बाद इस मामले में एसएचओ श्रीनिवास राजोरा को लाइन हाजिर कर दिया गया है और उनकी सरकारी गाड़ी जब्त कर ली गई है। वहीं दो अन्य पुलिसकर्मी जो मालखाने के जिम्मेदार थे को निलंबित कर दिया। साथ ही डीसीपी अमित गोयल ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की गई है। मालखाने की सुरक्षा में चूक की पूरी पड़ताल की जा रही है।
मुनिरका में हत्या की जांच करने पहुंची पुलिस को मृतक के घर से मिला था हेरोइन
यह घटना 9-10 जून 2025 की रात मुनिरका में एक नेपाली युवक प्रकाश की हत्या की जांच से शुरू हुई। जांच के दौरान इंस्पेक्टर जगजीवन ने मृतक के कमरे से यह हेरोइन बरामद की थी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई थी। हेरोइन को जब्त करके थाने के मालखाने में रखी गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वहां से यह रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। जब थाने में पूछताछ की शुरू की गई और मालखाने की फिर से जांच की गई तो वह हेरोइन मालखाने में ही मिली थी।
मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी का त्वरित कदम
मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी ने एसएचओ श्रीनिवास राजोरा को लाइन हाजिर कर दिया और दो पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया। इस पूरे मामले का खुलासा करने और दोषी पर कार्रवाई के लिए जांच का जिम्मा जिले के एडिशनल डीसीपी को सौंपा गया है। जांच टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि हेरोइन कैसे और क्यों गायब हुई। इसके पीछे कौन है। जांच में मालखाने के पुराने रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह लापरवाही थी या जानबूझकर की गई साजिश।
मृतक के ड्रग तस्करी से संबंधों की भी जांच
डीसीपी ने मृतक के ड्रग तस्करी से संबंधों की भी जांच के आदेश दिए हैं। टीम को निर्देश दिए गए हैं कि इसकी हर पहलू की जांच की जाय। उससे जुड़े अन्य तस्करों और सहयोगियों की पहचान कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
Read Also: Delhi police : 21 साल बाद डॉ. डेथ का करीबी साथी अलीगढ़ से हुआ गिरफ्तार

