Home » Purvanchal Expressway Accident : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

Purvanchal Expressway Accident : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। यह हादसा गोसाईगंज थाना क्षेत्र में हुआ, जहां एक वाहन और एक कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश से एक वाहन बस्ती की ओर जा रहा था जिसमें मछलियां लदी हुई थीं। यह वाहन आगे जा रहे एक कंटेनर से टकरा गया। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार, इस हादसे में मध्य प्रदेश के लिम्बोदा उज्जैन निवासी बने सिंह और साजापुर जिले के पाकड़ी निवासी तेजूलाल (पुत्र मेरुलाल) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एक मृतक की पहचान नहीं

हादसे में एक तीसरा व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक तीसरे मृतक की पहचान नहीं की है।

पुलिस कर रही है जांच

सुल्तानपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतकों के परिजनों को सूचित किया है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बताया जाता है कि यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एक और दर्दनाक घटना के रूप में सामने आया है, जो तेज़ रफ्तार और लापरवाही की ओर इशारा करता है।

Read Also- Jharkhand Adityapur crime news : आदित्यपुर में हिस्ट्रीशीटर को गोली मारक कर भाग रहे अपराधियों की कार दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस ने शुरू की जांच

Related Articles