Home » सिनेमा देखने के शौकीन हैं तो यह आपके काम की खबर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दो अगस्त को रिलीज होगी ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’

सिनेमा देखने के शौकीन हैं तो यह आपके काम की खबर, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर दो अगस्त को रिलीज होगी ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई: मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर दो अगस्त को रिलीज होगी। डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सिनेमाघरों में पांच मई को रिलीज हुई ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में उपलब्ध होगी। फिल्म में पीटर क्विल (क्रिस प्रैट), गमोरा (जो सलदाना), रॉकेट (ब्रैडली कूपर), ड्रेक्स (डेव बॉतिस्ता) और ग्रूट (विन डीजल) जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की पटकथा लेखन और इसका निर्देशन जेम्स गन ने किया है।

फिल्म की कहानी

‘गार्डियंस ऑफ थे गैलेक्सी हॉलीडे स्पेशल’ में दिखाया गया था कि कैसे क्विल क्रिसमस पर्टी बनाने के लिए उसकी टीम को धरती पर लेकर आता है और उसके फेवरेट सिंगर को किडनैप कर लेता हैं। क्विल को उसकी बहन मिलती है, जिसके कारण उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है। अब ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां हॉलिडे स्पेशल खत्म हुई थी। फिल्म की शुरुआत रॉकेट के उदास चेहरे के साथ होती है। फिल्म की कहानी शुरू होती है कि अचानक एक वॉरलोक नाम का सोवेरियन, रॉकेट को किडनैप करने आ जाता है, लेकिन क्विल, नेबुला, ग्रूट, मेंडिस और ड्रैक्स उसके प्लान को असफल कर देते हैं।

इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

फिल्म ‘गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। मार्वल की ये फिल्म वीओडी (वीडियो ऑन डिमांड) पर कई प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जा रही है, लेकिन हिंदी में ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार प्लस पर 28 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इससे पहले गार्जियंस ऑफ गैलेक्सी वॉल्यूम 3 को 7 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो, वुडू और आईट्यून्स पर रिलीज किया गया था।

Related Articles