टेक डेस्क, नई दिल्ली : अगर आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन के उपभोक्ता हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। चाहें आपके एंड्रॉइड की कीमत 10 हजार हो या एक लाख रुपये। कुछ सावधानियां आपको जरूर रखनी चाहियें। सभी Android में कुछ सेटिंग्स ऐसी हैं,जिनका इस्तेमाल आपको ध्यानपूर्वक करना चाहिए। अगर आप इसमें लापरवाही करते हैं, तो डिजिटल युग में कोई भी आपके डेटा तक पहुंच सकता है। बहुत आसानी से इसका दुरुउपयोग कर सकता है। आपको ब्लैकमेल कर सकता है। बेवजह परेशान कर सकता है। हम आपको 10 ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको ऑन अथवा ऑफ रखना चाहिए।
ये हैं 10 सेटिंग्स
1. लॉक स्क्रीन नोटिफिकेशन के कंटेंट को हमेशा हाइड रखें। हम सभी स्क्रीन लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट अथवा पासकोड का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में नोटिफिकेशन कंटेंट को हाइड करना भूल जाते हैं। इससे आपका डाटा या गोपनीय मैसेज कोई दूसरा व्यक्ति पढ़ सकता है।
2. हमारे स्मार्टफोन में कई ऐप होते हैं, जिन्हें हम अलग-अलग जरूरतों के लिए डाउनलोड करते हैं। काम के वक़्त इन ऐप को कई तरह की परमिशन चाहिए होती है। काम हो जाने के बाद भी ये एप फोन में पड़े रहते हैं। अलग-अलग डेटा का परमिशन ऑन होने की वजह से इसे एक्सेस करते रहते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप ऐसे ऐप की परमिशन के दौरान सभी जरूरी बातों का ध्यान रखें
3. आप ऐप को अलग-अलग भाषा में अपनी सहूलियत के हिसाब से चला सकता हैं। भाषा बदलने के लिए आपको App Language में जाना है और यहां कोई भी पसंदीदा भाषा चुन लेनी है।
4. हम सभी Auto-Fill ऑप्शन का इस्तेमाल पासवर्ड के लिए करते हैं। दूसरी जरूरी सूचना के लिए करते हैं। हम ऑटो-फिल को फिंगरप्रिंट लॉक से बैकअप नहीं करते। इससे होता ये है कि जिसके पास हमारा फोन होगा वो ऑटो-फिल की मदद से एक क्लिक में अकाउंट लॉगिन कर सकता है। इसलिए ऑटो-फिल को फिंगरप्रिंट लॉक से जरूर बैकअप करें। ऐसा करने के लिए गूगल अकाउंट में जाकर ऑटो-फिल ऑप्शन में आएं।
5. ड्राइविंग मोड़ को ऑन रखें ताकि जब भी आप कार या बाइक चला रहे हों तो फोन साइलेंट हो जाए और आपको डिस्टर्बेंस न हों। इस सेटिंग का फायदा ये है कि ये फोन के सेंसर का इस्तेमाल करते हुए फोन को साइलेंट या रिंग मोड़ में रखता है। आपको बार-बार इसे ऑन-ऑफ नहीं करना पड़ता।
6. ऐप के बेकार नोटिफिकेशन को ऑफ करें ताकि आपको डिस्टर्बेंस न हो। ये काम आप ऐप के नोटिफिकेशन ऑप्शन में जाकर कर सकते हैं. जैसे बैंक से जुड़े इम्पोर्टेन्ट अपडेट को ऑन रखिये और स्विग्गी आदि के प्रमोशनल अपडेट बंद रखें
7. इन-ऐप पर्चेस आजकल कॉमन है। इसलिए पेमेंट को वैलिडेट करने के लिए बायोमेट्रिक को ऑन रखें, जब भी पेमेंट हो तो आपकी परमिशन से हो। इस सेटिंग को ऑन करने के लिए गूगल अकाउंट के सेटिंग्स में जाएं।
8. थर्ड पार्टी ऐप को दिया एक्सेस समय-समय पर चेक करते रहें। यदि कोई ऐप आप यूज नहीं कर रहे तो उससे एक्सेस हटा दें ताकि आपका डेटा सेफ रहें। ये काम करने के लिए गूगल अकाउंट में डाटा एंड प्राइवेसी ऑप्शन में जाएं।
9. पर्सनलाइज्ड विज्ञापन- कई बार हम सभी के साथ ऐसा होता है कि हम जिस प्रोडक्ट के बारे में बात कर रहे होते हैं या किसी स्टोर से गुजरते हैं तो हमें फिर से वही सब मोबाइल में दिखने लगता है। ऐसा न हो इसके लिए लोकेशन सर्विस को ऑफ रखें। इसके अलावा ऐप एक्टिविटी को भी सेव होने से अनचेक करें। ये दोनों ऑप्शन आपको गूगल अकाउंट में मिल जाएंगे।
10. आप स्मार्ट चार्जिंग या अडेप्टिव चार्जिंग के ऑप्शन को ऑन रख सकते हैं। इससे आपकी बैटरी की हेल्थ अच्छी रहेगी। आपका फोन एक पैटर्न के हिसाब से चार्ज होगा।