Home » Saraikela News: सरायकेला के गम्हरिया बाजार से शराब कारोबारी बापी दास गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

Saraikela News: सरायकेला के गम्हरिया बाजार से शराब कारोबारी बापी दास गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

by Geetanjali Adhikari
adityapur arresting
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Saraikela (Jharkhand) : सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार से आबकारी विभाग की टीम ने अवैध देशी शराब के कारोबार में लिप्त बापी दास को गिरफ्तार किया है। आबकारी की टीम ने उसे शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा और 50 लीटर महुआ शराब भी जब्त की।

दास सालों से कर रहा था अवैध शराब का कारोबार

पुलिस ने बताया कि बापी दास सालों से अवैध शराब का कारोबार करता था। इस मामले में कई बार शिकायत मिलने के बाद भी छापामारी के दौरान कारोबारी बापी दास गिरफ्त में नहीं आता था। सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार के नेतृत्व में सिविल ड्रेस में पहुंची टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर, अचानक हुई कार्रवाई से बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

करोड़ों की संपत्ति बनाई

बताया जाता है कि बापी दास लंबे समय से गम्हरिया बाजार में अवैध शराब का धंधा कर रहा था और इसी कारोबार से उसने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। हाल ही में उसने करोड़ों रुपये मूल्य के फ्लैट की रजिस्ट्री भी कराई थी।

शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

दरअसल, जिला उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह को क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद उनके निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई। टीम सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची और अचानक दबिश देते हुए बापी दास को पकड़ लिया।

आबकारी विभाग ने रणनीति के तहत पकड़ा

आबकारी दरोगा नीरज कुमार ने सोमवार को बताया कि आरोपित को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई थी, ताकि वह इस बार फरार न हो सके। बापी दास को थाने ले जाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

50 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकारियों ने उसे दोनों बाहों से पकड़कर सरेआम बाजार से हिरासत में लिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान टीम ने 50 लीटर से अधिक अवैध महुआ शराब भी जब्त की।

Read also: Adityapur Smuggler Arrested : सरायकेला-खरसावां: आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से 40 लाख के ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Related Articles