Home » Illegal Transportation : सरायकेला खरसावां में खनन अधिकारी ने पकड़े बालू लदे चार ट्रैक्टर

Illegal Transportation : सरायकेला खरसावां में खनन अधिकारी ने पकड़े बालू लदे चार ट्रैक्टर

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले में बालू का अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां से बालू लदे ट्रैक्टर लगातार गुजर रहे हैं। डीसी के निर्देश पर जिला खनन विभाग अब बालू के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए तैयार है। जिला खनन अधिकारी ने बुधवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र में अवैध बालू के कारोबार पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया। जिला खनन अधिकारी ने छोटाचुनचुनरिया में औचक छापामारी कर दी। इस छापामारी के दौरान अवैध बालू ट्रैक्टर पर ले जाने वालों में अफरा-तफरी मच गई। जिला खनन अधिकारी ने अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर जब्त कर लिए हैं। इन्हें ईचागढ़ थाने के सुपुर्द कर दिया गया है। इन ट्रैक्टरों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खनन विभाग यह पता लगाने में जुट गया है कि बालू के अवैध परिवहन के पीछे कौन लोग हैं। उनका पता लगाने के बाद उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। जिला सरायकेला खरसावां का खनन विभाग अक्सर बालू के अवैध परिवहन के खिलाफ अभियान चलाता रहा है।

Related Articles