Home » TISCO SD Cooperative Credit Society 56th AGM : द टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट क्रेडिट सोसाइटी की वार्षिक आमसभा में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें…

TISCO SD Cooperative Credit Society 56th AGM : द टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट क्रेडिट सोसाइटी की वार्षिक आमसभा में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय, पढ़ें…

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : शहर के बिष्टुपुर स्थित जी-टाउन क्लब में शुक्रवार को द टिस्को शिपिंग डिपार्टमेंट को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड की 56वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष देवल नारायण ने की। सभा के आरंभ में सचिव सुब्रतो राय ने सभा के उद्देश्यों पर संक्षिप्त वक्तव्य प्रस्तुत किया। इसके बाद अध्यक्ष देवल नारायण ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए अपना वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने इस वर्ष समिति द्वारा 9 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की, जिसका सभी सदस्यों ने स्वागत किया।

ऋण राशि में वृद्धि और नए प्रस्ताव

सभा के दौरान उपाध्यक्ष अरूण कुमार ने सदस्यों के सुझावों पर चर्चा की और समिति के ऋण में कुल 25,000 रुपये की वृद्धि के प्रस्ताव पर सहमति दी, जिससे ऋण की कुल राशि अब 5,75,000 रुपये हो जाएगी। इस प्रस्ताव का उद्देश्य समिति की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करना है।

महत्वपूर्ण सुझावों पर चर्चा और लाभांश वितरण

सभा में उपस्थित सदस्यों ने समिति की परिचालन और विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए, जिन पर अध्यक्ष देवल नारायण ने अमल करने का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष सलिम अहमद ने भी अपने विचार साझा किए और सभा में सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके अलावा, उन्होंने शनिवार (21 दिसंबर) से लाभांश वितरण की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।

सभा में उपस्थित सदस्य

इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य रवीन्द्र प्रसाद, गुरजीत सिंह, हरेराम सिंह, उत्पल कुनार, निरंजन महापात्रा, रामेश्वर दुबे और महिला सदस्य अनुपमा प्रधान समेत अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Related Articles