Home » Kapali Murder : कपाली में कबाड़ी को पत्थर से कूच कर मार डाला

Kapali Murder : कपाली में कबाड़ी को पत्थर से कूच कर मार डाला

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ताजनगर स्थित एक मदरसे में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन के रूप में हुई है, जो कबाड़ खरीदने का काम करता था। पुलिस ने घटनास्थल के समीप से मोहम्मद हुसैन की मोटरसाइकिल बरामद की है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना स्थल के पास बरामद हुई शराब की बोतल

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के पास शराब की बोतल भी बरामद हुई है। फिलहाल पत्थर से कूच कर हत्या करने की बात सामने आई है। घटना में कोई धारदार हथियार का प्रयोग किया गया है या नहीं पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। मृतक की मां ने बताया कि मोहम्मद हुसैन पुट्टी का भी काम करता था। वह आज ही हैदराबाद जाने वाला था। मगर, उसकी हत्या कर दी गई।

दोस्त ने सुबह फोन कर बुलाया था

पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि मोहम्मद हुसैन के एक दोस्त शहबाज ने सुबह उसे फोन कर बुलाया था। इसी के बाद मोहम्मद हुसैन बाइक लेकर घर से निकला था। मां से कहा था कि वह थोड़ी देर में आ जाएगा। मोहम्मद हुसैन की हत्या के बाद उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है। बताते हैं कि कुछ दिन पहले मोहम्मद हुसैन को गोली मारी गई थी। तब उसके हाथ में गोली लगी थी। मोहम्मद हुसैन का आफाक नामक युवक से विवाद था। इसी के बाद उसे गोली मारी गई थी। आफाक का इलाके में दबदबा है। इस वजह से मोहम्मद हुसैन ने इस घटना की शिकायत थाने में नहीं की थी। उसने सोचा था कि अब उसके दुश्मन गोली मारने के बाद शांत हो जाएंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ। मोहम्मद हुसैन को थाने में शिकायत नहीं करने की सजा जान से हाथ धोकर देनी पड़ी।

शादीशुदा था मोहम्मद हुसैन

मोहम्मद हुसैन मंगलवार सुबह अपने घर से निकला था। अज्ञात अपराधियों ने मदरसा के एक कमरे में पत्थर से कूचकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मोहम्मद हुसैन शादीशुदा था और उसकी एक बेटी भी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Read also Jamshedpur Traffic Jam: मानगो चौक पर चारों तरफ से आमने- सामने वाहन, भीषण जाम से रेंग रही गाड़ियां

Related Articles