Home » चाईबासा में खैनी कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर छापा, नितिन प्रकाश और पंकज खिरवाल के आवासों पर कार्रवाई

चाईबासा में खैनी कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर छापा, नितिन प्रकाश और पंकज खिरवाल के आवासों पर कार्रवाई

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : झारखंड के खैनी कारोबार से जुड़े चर्चित नाम नितिन प्रकाश और पंकज खिरवाल के चाईबासा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को दोपहर लगभग 3 बजे आयकर विभाग की दो टीमें 6 गाड़ियों के काफिले के साथ चाईबासा पहुंचीं और दोनों कारोबारियों के दो अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी।


सूत्रों के मुताबिक, नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास और पंकज खिरवाल के यूरोपियन क्वार्टर स्थित घर में छापेमारी की जा रही है। दोनों स्थानों पर आयकर विभाग की टीम अलग-अलग दस्तावेजों की जांच कर रही है। शुक्रवार को देर रात तक कार्रवाई जारी थी।


हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि छापामारी किसी विशेष लेन-देन को लेकर हो रही है या कारोबारी गतिविधि से जुड़ी है। आयकर विभाग की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


गौरतलब है कि नितिन प्रकाश और पंकज खिरवाल न सिर्फ ‘झारखंड खैनी’ ब्रांड के साझेदार हैं, बल्कि इनके चाईबासा और आदित्यपुर में चना दाल, सत्तू, बेसन की फैक्ट्री और राइस मिल जैसे अन्य कारोबार भी हैं। इन कारोबारों में भी वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस छापेमारी को जिले में बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है, जिससे कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है।

Related Articles