Home » IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर भारत T- 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराकर भारत T- 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली:  IND vs AUS: T20 विश्व कप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, भारत से मिली हार ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह कठिन बना दी है। उसे अब अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। सोमवार को डैरनी सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 92 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रन ही बना सकी। इस प्रकार भारत ने यह मैच 24 रनों से जीत लिया। भारत अब गुरुवार को गुयाना में सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड से खेलेगा।

 

IND vs AUS:भारत की पूरी टीम ने किया बेहतर प्रदर्शन:

भारत ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की आज शिव परी की बदौलत 205 रन बनाए इसमें रोहित शर्मा ने 41 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के की मदत से 92 रन का योगदान दिया। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (31), शिवम दुबे (28) और हार्दिक पंड्या (27*) ने भी तेज पारियां खेली। हालांकि ओपनर विराट कोहली टूर्नामेंट में दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हो गए। बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को 181-7 पर रोक दिया। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए।

 

IND vs AUS:हेड और मार्श ने डराया

206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका छह रन के स्कोर पर लगा। अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में डेविड वॉर्नर को कुलदीप के हाथों कैच कराया। इसके बाद मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन नौवें ओवर में कुलदीप ने कप्तान मार्श को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। वह 28 गेंदों में 37 रन बनाकर लौटे। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। हालांकि, वह ज्यादा देर विकेट पर नहीं टिके। उन्हें कुलदीप ने बोल्ड किया। उन्होंने 20 रन बनाए। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस सिर्फ दो रन बना सके। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड 76 रन बनाकर सर्वोच्च स्कोरर रहे।

IND vs AUS:अब बांग्लादेश के भरोसे ऑस्ट्रेलिया

भारत के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के मिचले मार्श ने कहा, ‘यह निराशाजनक है, लेकिन अभी भी तकनीकी रूप से आगे बढ़ने का मौका है और आज भारत हमसे बेहतर खेला। ईमानदारी से कहूं तो आज भारत बेहतर टीम थी। हम बीते 15 साल से देखते आ रहे हैं कि रोहित शर्मा किस लेवल के खिलाड़ी हैं, उन्होंने इस मैच में कमाल कर दिया। अंत में भारत के बॉलर्स बेहद खतकनाक थे। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बांग्लादेश बेहतर प्रदर्शन करते हुए मंगलवार के मैच में अफगानिस्तान को हराएगा।

Related Articles