Home » IND vs ENG मैच का दूसरा दिन: रोहित-गिल की नजर भारत को बढ़त दिलाने पर

IND vs ENG मैच का दूसरा दिन: रोहित-गिल की नजर भारत को बढ़त दिलाने पर

by The Photon News Desk
IND vs ENG Test Series
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

खेल डेस्क: IND vs ENG Test Series: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच धर्मशाला में चल रहा है। टीम इंडिया 200 रनों का आंकड़ा पार कर चुकी है। रोहित और गिल दोनों ने ही दूसरे दिन के खेल में शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। गिल ने भी अपना गियर बदलते हुए टेस्ट करियर का सातवां अर्धशतक ठोका दिया है। भारत को यशस्वी जायसवाल के रूप में कल पहला झटका लगा था। आज इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में दोनों ही बल्लेबाज़ टीम को बड़ी बढ़त दिलाना चाहेंगे।

IND vs ENG Test Series : 218 रन के जवाब में पहले दिन भारत ने बनाए 135 रन

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 30 ओवर में एक विकेट पर 135 रन बना लिए थे। रोहित शर्मा 52 और शुभमन गिल 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 56 गेंद में 31 रन की साझेदारी हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल 58 गेंद में 57 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें शोएब बशीर ने अपना शिकार बनाया। इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। हालांकि, उसका यह फैसला बहुत सही साबित नहीं हुआ और पहली पारी 57.4 ओवर में 218 रन पर ऑलआउट हो गई।

कुलदीप ने 5, अश्विन ने 4 खिलाड़ियों को किया आउट

इंग्लैंड की पहली पारी तीसरे सेशन में ऑलआउट हुई। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 5, रविचंद्रन अश्विन ने 4 और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से जैक क्रॉली हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 79 रन बनाए। उनके अलावा बेन डकेट 27, ओली पोप 11, जो रूट 26, जॉनी बेयरस्टो 29, बेन फोक्स 24 रन बनाकर आउट हुए। शोएब बशीर 11 रन बनाकर नाबाद रहे। बेन स्टोक्स, टॉम हार्टले और जेम्स एंडरसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। दूसरे सेशन के दौरान इंग्लैंड ने 29.3 ओवर में 94 रन बनाए और 6 विकेट गंवाए। इसमें से 3 विकेट कुलदीप यादव, दो विकेट रविचंद्रन अश्विन और एक विकेट रविंद्र जडेजा के खाते में गया।

कुलदीप ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी झटके 5 विकेट

कुलदीप यादव ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार पारी में 5 विकेट लिए। भारत के लिए देवदत्त पडिक्कल ने डेब्यू किया। वह इस सीरीज में डेब्यू करने वाले भारत के 5वें खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड ने पहले ही प्लेइंग 11 घोषित कर दी थी। उसने 1 बदलाव किया। मार्क वुड को ओली रॉबिन्सन की जगह मौका मिला। भारत की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। आकाशदीप की जगह जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई। रजत पाटीदार की जगह देवदत्त पडिक्कल को मौका मिला।

3-1 से सीरीज पर हो चुका है भारत का कब्जा

भारतीय टीम सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। हैदराबाद में पहला टेस्ट हारने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। विशाखापत्तनम, राजकोट और रांची में जीत दर्ज की। सीरीज जीतने के बाद भी भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट को हल्के में नहीं लेगी। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर दावेदारी मजबूत बनाए रखने के लिए यह मैच जीतना होगा। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम जीत के साथ भारत दौरा समाप्त करना चाहेगी।

READ ALSO : भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच शुरू, इंग्लैंड ने की धीमी शुरुआत

Related Articles