Home » JAMSHEDPUR : मानगो शहरी सीएचसी में 83 गर्भवती की हुई जांच

JAMSHEDPUR : मानगो शहरी सीएचसी में 83 गर्भवती की हुई जांच

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को मानगो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं का एंटीनेटल चेकअप किया गया। इस दौरान 83 गर्भवती महिलाओं का, टीबी, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, यूरिन जांच, एचआईवी जांच, हेपेटाइटिस का जांच किया गया। इसके बाद कैल्शियम और आयरन की दवा का भी वितरण किया गया। वहीं, गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. कांति, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, एएनएम प्याली महतो, आशा टेटे, रूबी महतो, लैब टेक्नीशियन शिवनाथ गोराई, नागेश्वर मुर्मू, फार्मासिस्ट ढोल गोविंद बेरा सहित अन्य उपस्थित थे।

Related Articles