जमशेदपुर : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को मानगो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं का एंटीनेटल चेकअप किया गया। इस दौरान 83 गर्भवती महिलाओं का, टीबी, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, यूरिन जांच, एचआईवी जांच, हेपेटाइटिस का जांच किया गया। इसके बाद कैल्शियम और आयरन की दवा का भी वितरण किया गया। वहीं, गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर डॉ. कांति, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल, एएनएम प्याली महतो, आशा टेटे, रूबी महतो, लैब टेक्नीशियन शिवनाथ गोराई, नागेश्वर मुर्मू, फार्मासिस्ट ढोल गोविंद बेरा सहित अन्य उपस्थित थे।
JAMSHEDPUR : मानगो शहरी सीएचसी में 83 गर्भवती की हुई जांच
written by Rakesh Pandey
66
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी