Home » Chakulia Son Kills Mother : जमशेदपुर के चाकुलिया में कलियुगी बेटे ने की वृद्ध मां की हत्या, थाने में सरेंडर

Chakulia Son Kills Mother : जमशेदपुर के चाकुलिया में कलियुगी बेटे ने की वृद्ध मां की हत्या, थाने में सरेंडर

Jharkhand News Hindi: बुधवार की रात हुई वारदात, गुरुवार की सुबह आरोपी ने स्वीकार किया अपना अपराध

by Geetanjali Adhikari
Chakulia Son Kills Mother
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित जीरापाड़ा गाँव में एक कलियुगी बेटे ने अपनी माँ की बेरहमी से हत्या कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, आरोपित जब्बर सिंह ने बुधवार रात धारदार हथियार से अपनी 77 वर्षीय माँ सुधा बाला देवी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपित गुरुवार सुबह चाकुलिया थाने पहुँचकर अपने अपराध को स्वीकार करते हुए सरेंडर कर दिया।

हत्या की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। घटना की रात जब्बर सिंह और उनकी माँ सुधा बाला देवी ही घर में मौजूद थे, जबकि जब्बर सिंह का पुत्र मंगल सिंह अपनी ससुराल गया हुआ था। मृतका घर में खटिया पर मृत अवस्था में पाई गईं।

पुलिस ने शुरू की गहन पूछताछ, हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही चाकुलिया पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने जाँच पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद मृतका के घर के पास ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई थी।

पुलिस अब आरोपी जब्बर सिंह से गहन पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के सही कारणों और घटनाक्रम का पता लगाया जा सके। पुलिस ने बताया कि आरोपित ने धारदार हथियार को कहीं फेंक दिया था, जिसे बरामद करने की कोशिश जारी है। इसके अलावा, आरोपी के पुत्र मंगल सिंह से भी पूछताछ की जा रही है, जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस मामले की पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।

Read Also: Hazaribagh Fire Disaster : हजारीबाग के दीपूगढ़ा में कपड़ा दुकान व रेस्टोरेंट जलकर राख, 80 लाख से अधिक का नुकसान

Related Articles