Jamshedpur (Jharkhand) : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 9 में मंगलवार की रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक अज्ञात युवक ने लतीफ बाबा फ्लैट के सामने हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई और लोग घबराकर अपने-अपने घरों में दुबक गए।घटना मंगलवार की देर रात करीब की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने अचानक फायरिंग की और तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मानगो थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू की।
पुलिस इसे आपसी रंजिश या क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश के रूप में देख रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि “घटना गंभीर है, हम हर एंगल से जांच कर रहे हैं। जल्द ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।”स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाई जाए ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके।
,