Home » Jamshedpur Health News : खासमहल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने OPD में बैठकर टटोली दर्जनों मरीजों की नब्ज

Jamshedpur Health News : खासमहल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने OPD में बैठकर टटोली दर्जनों मरीजों की नब्ज

Jharkhand Hindi News : 100 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल और सिकल सेल लैब का किया उद्घाटन

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Health News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी बुधवार को जमशेदपुर में हैं। डीसी ऑफिस में विश्व दिव्यांग दिवस के प्रोग्राम में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री सीधे खास महल के सदर अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया। गले में आला टांगे स्वास्थ्य मंत्री ने एक-एक वार्ड जाकर वहां के हालात से रूबरू हुए। इसके बाद सीधे ओपीडी में जाकर बैठ गए। ओपीडी में उन्होंने दर्जनों मरीजों को देखा और उन्हें दवाएं लिखीं। स्वास्थ्य मंत्री ने आला लगाकर मरीजों की नब्ज टटोली। तब उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हेंं दवाएं दी।

सिकल सेल लैब में प्रतिदिन 92 सैंपल की होगी जांच

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी आज खास महल सदर अस्पताल में 100 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल और हाईटेक सिकल सेल लैब का उद्घाटन किया। यहां बना सिकल सेल लैब झारखंड का पहला लैब है। इससे मरीजों को काफी फायदा होगा। पूरे झारखंड से यहां सैंपल भेजे जाएंगे, जिनकी जांच होगी। प्रतिदिन 92 सैंपल की जांच करने की व्यवस्था है। जांच के लिए हैदराबाद से तीन लैब टेक्नीशियन बुलाए गए हैं, जिनकी यहां तैनाती की गई है।

Read Also- Ranchi Police Action : रांची के पाबलो रेस्टोरेंट में चल रहा था … का धंधा, 10 से अधिक हिरासत में

Related Articles

Leave a Comment