जमशेदपुर: कोल्हान में अगले एक से तीन घंटे में हल्के माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के साथ वज्रपात भी होने की संभावना जताया है. मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है. साथ ही बारिश के दौरान लोगों को बिजली पोल व पेड़ के नीचे नहीं रहने का आग्रह किया है.
इससे पहले लौह नगरी में दिन का तापमान 43 डिग्री पहुंच गया है.
गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं रही सही कसर बिजली की हो रही कटौती पूरी कर दे रही है. स्थिति यह है कि घर में रहना भी दुभर हो गया है. जिन लोगों के घरों में एसी लगा हुआ है वो भी जवाब दे रहा है. दिन में घर से बाहर काम को निकले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
– एमजीएम में बढ़ी मरीजों की संख्या
बढ़ती गर्मी से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. एमजीएम में लू लगने व उन्य बीमारियों की चपेट में आये मरीजों की सुबह से लेकर शाम तक कतार लग रही है. इमरजेंसी में सभी बेड फूल हो चुके हैं. लोग फर्स पर लेट कर इलाज कराने को विवश हैं.
– बेतहाशा गर्मी से बढ़ रही परेशानी
अभी तक जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन स्थगित रखा गया है. जिसके कारण शिक्षक विद्यालय पहुंचकर गैर शैक्षणिक कार्य का निष्पादन करते हैं. स्कूली छात्र छात्राओं के पठन पाठन के लिए अभी तक विद्यालय बंद है.