Home » JAMSHEDPUR :जमशेदपुर में 44 डिग्री पहुंचा तापमान, गैर कंपनी क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे बिजली कटौती से लोग कर रहे त्राहिमाम

JAMSHEDPUR :जमशेदपुर में 44 डिग्री पहुंचा तापमान, गैर कंपनी क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे बिजली कटौती से लोग कर रहे त्राहिमाम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: शहर में प्रचंड गर्मी के बीच बिजली कटौती से लोग बेहाल हैं। आलम यह है कि गैर कंपनी क्षेत्रों में 10 से 12 घंटे तक की बिजली कटौती हो रही है। दिन हो या रात हर समय बिजली एक नियमित अंतराल पर कट रही है। शनिवार को मानगो के अलग अलग क्षेत्रों में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक बिजली कटी रही इसकी वजह से लोग परेशन रहे। कही पानी की किल्लत से लोग जुझते नजर आए तो कही उमस भरी गर्मी से ने पसीना छुड़ाया। यही हाल कदमा, आदित्यपुर, बागबेड़, हरहर गुट्टू, परसुडीह आदि क्षेत्रों का है जहां घंटो लाईट कटने से लोग बेहाल हैं। लेकिन आम जनता का कोई सुनने वाला नहीं है। शिकायत करने पर बिजली विभाग के अधिकारी कन्नी काटते हैं। लोगों का कहना है कि जब से गर्मी शुरू हुई है बिजली कटौती का सिलसिला तब से शुरू है और जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है बिजली कटौती के घंटो में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। खासकर रात में बिजली कटौती से अधिक परेशानी है क्योंकि जैसे ही लोग सोने की तैयारी करते हैं बिजली कट जाती है।

पिछले एक सप्ताह से 43 डिग्री से अधिक पारा:
जमशेदपुर में गर्मी किस कदर पड़ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले एक सप्ताह से पारा 43 डिग्री के पार बना हुआ है। इस दौरान गर्म पश्चिमी हवाएं शरीर को झुलसा देती है। दिन हो या रात हर पहर गर्मी पसीने छुड़ा रहा है। कहने को तो यह मानसून के आगमन का महीना है और इसकी शुरुआत काले बादलों से होती है। लेकिन इस वर्ष आसमान से बादल गायब हैं। कभी कभार शाम में छाते भी हैं तो वे राहत देने की जगह आर्द्रता को बढ़ा देते हैं जिससे रात में उमस अधिक महसूस होती है। पिछले 20 सालों में ऐसा पहली बार है जब जून में लगातार सात दिन अधिकतम पारा 42 डिग्री के पार रहा है।

20 से मिल सकती है राहत:
मौसम विभाग के रांची केंद्र की मानें तो 19 जून के बाद शहर के मौसम का मिजाज बदलेगा। इस दौरान प्री मानसून बादलों के आने का सिलसिला शुरू होगा इसकी वजह हल्की बारिश देखने को मिलेगी। ऐसे में 20 जून से गर्मी से राहत मिल सकती है। वहीं 22 जून के बाद मानसून आने की संभावन मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने व्यक्त कि है। ऐसे में इस बार करीब 7 से 8 दिन की देरी से मानसून झारखंड में पहुंचेगा। इसके बाद ही गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

Related Articles