Home » Jamshedpur News : जमशेदपुर में DC आफिस में जिला अनुकंपा समिति की मीटिंग में 9 आश्रितों को नौकरी देने का फैसला, नियुक्ति की हुई अनुशंसा

Jamshedpur News : जमशेदपुर में DC आफिस में जिला अनुकंपा समिति की मीटिंग में 9 आश्रितों को नौकरी देने का फैसला, नियुक्ति की हुई अनुशंसा

Jamshedpur News : समिति ने परीक्षण के उपरांत 7 आश्रितों को वर्ग-3 तथा 2 आश्रितों को वर्ग-4 में नियुक्ति हेतु अनुशंसा की।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur DC office compassionate appointment committee meeting approves jobs for nine dependents
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में जिला अनुकंपा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को उपायुक्त सह समिति अध्यक्ष कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों से प्राप्त कुल 9 अनुकंपा नियुक्ति संबंधी आवेदनों पर विस्तृत चर्चा और सभी आवश्यक दस्तावेजों तथा पात्रता मानकों की समीक्षा की गई।

समिति ने परीक्षण के उपरांत 7 आश्रितों को वर्ग-3 तथा 2 आश्रितों को वर्ग-4 में नियुक्ति हेतु अनुशंसा की। इस निर्णय से दिवंगत कर्मियों के परिजनों को रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा।

वर्ग-3 के लिए अनुशंसित आश्रितों के नाम

सुरज दलाई, आदित्य कुमार, निराली ज्योति लकड़ा, राकेश कुमार दास, मोहम्मद अनस, गुलु चरण मुर्मु और दीपराज सबर

वर्ग-4 के लिए अनुशंसित आश्रितों के नाम

हराधन सिंह सरदार और पुलिस हेंब्रम

बैठक में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान, अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी शंकराचार्य समद, स्थापना उपसमाहर्ता चंद्रजीत सिंह, डीईओ मनोज कुमार और डीएसई आशीष पांडेय सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Read Also: Chatra Sanju Murder Case : संजू हत्याकांड का पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा, पत्नी और उसके लिव -इन पार्टनर थे मास्टरमाइंड

Related Articles

Leave a Comment