Jamshedpur News: बारीगोड़ा जनता रोड स्थित एक घर के पास लगे एक बिजली के खंभे में करंट आने से बारीगोड़ा निवासी हेमनंदन रजक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब हेमनंदन खंभे के समीप से गुजर रहे थे और अचानक करंट की चपेट में आ गए।घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने उन्हें तत्क्षण टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय लोग बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराज हैं।
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के महानगर सचिव विकास कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के महाप्रबंधक (GM) से फोन पर बातचीत की। उन्होंने घटना की जानकारी देते हुए दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की।
GM ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली के खंभों की नियमित जांच नहीं होती, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके के सभी खंभों की तुरंत जांच कर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
Read also – Jamshedpur News : तमिलनाडु में गाय के हमले से झारखंडी मजदूर की मौत, शव लाने की प्रक्रिया तेज