Jamshedpur : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के न्यू रोड में सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने जन्मदिन की खुशी को गम में बदल दिया। बाइक सवार तीन युवक एक बोरिंग गाड़ी की चपेट में आ गए, जिसमें सुमित नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आदित्य कुमार सिंह और आदित्य ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, आदित्य कुमार सिंह का सोमवार को जन्मदिन था। दोपहर करीब 3 बजे वह अपने दो दोस्तों सुमित और आदित्य ठाकुर के साथ बाइक से निकला था। तीनों गोविंदपुर न्यू रोड में एक जगह रुक कर फोटो खींच रहे थे, तभी अचानक एक बोरिंग गाड़ी ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के तुरंत बाद तीनों को घायल अवस्था में टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, आदित्य कुमार सिंह की हालत भी बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं, आदित्य ठाकुर जो कि दसवीं का छात्र है, गंभीर रूप से घायल है और उसका भी इलाज जारी है।सुमित की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि आदित्य कुमार सिंह किसी दुकान में काम करता है जबकि आदित्य ठाकुर छात्र है। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Read also – Jamshedpur News: अब नहीं लटकाए जा सकेंगे डिटेंशन व बांड वारंट, एसडीओ ने कसे पेंच