Home » Jamshedpur News : सोनारी में किशोरी से अश्लील हरकत, आरोपी की तलाश में पुलिस

Jamshedpur News : सोनारी में किशोरी से अश्लील हरकत, आरोपी की तलाश में पुलिस

किशोरी खेलते-खेलते अपने घर के बगल स्थित दुकान के पास गई थी, तभी आरोपी ने गलत हरकत की।

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur rape
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand): सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटाडीह में एक किशोरी के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता के बयान पर पुलिस ने आरोपी सी गोपी राव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटना 13 सितंबर की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, किशोरी खेलते-खेलते अपने घर के बगल स्थित दुकान के पास गई थी, तभी आरोपी ने गलत हरकत की। मामला दर्ज होने के बाद बुधवार से पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। आरोपी वी गोपी राव सोनारी के न्यू लाइन का रहने वाला है।

पुलिस का कहना है कि मुखबिरों की मदद से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा दिया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि जमशेदपुर और झारखंड में इन दिनों महिलाओं व किशोरियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस इन मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है।

Related Articles