जमशेदपुर : टेल्को स्टेडियम के पास रविवार को ट्रैफिक जांच के दौरान उस समय तनाव फैल गया, जब एक कार चालक पुलिस से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार से भागा और दूसरी ओर से आ रहे एक बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक सड़क पर गिरकर जख्मी हो गया। घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने ट्रैफिक पुलिस जवानों और अधिकारियों को घेरकर विरोध जताया।
प्रत्यक्षदर्शी रुनु यादव ने घायल युवक को उठाया और मौके से भागने की कोशिश कर रहे कार चालक को पकड़ लिया। चालक का कहना था कि पुलिस के पीछा करने के कारण वह जल्दबाजी में था, इसी वजह से दुर्घटना हुई।
बढ़ती भीड़ और आक्रोश को देखते हुए लोग पुलिस की जांच पद्धति पर सवाल उठाने लगे और मौके पर हंगामा शुरू हो गया। घायल युवक को मुआवजा और तुरंत इलाज देने की मांग पर करीब डेढ़ घंटे तक विवाद चलता रहा। बाद में युवक को टेल्को अस्पताल भेजा गया जहां उसका उपचार जारी है।

