Jamshedpur (Jharkhand) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति और रजिस्ट्रार को लीगल नोटिस मिलने के बाद से यूनिवर्सिटी के सिदगोड़ा कैंपस में हड़कंप मच गया है। रजिस्ट्रार ऑफिस में क्लर्क द्वारा आपत्तिजनक व फूहड़ वीडियो देखे जाने के बाद परसुडीह निवासी पंकज सरदार ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से यह नोटिस भेजा है। नोटिस को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच नोटिस की जानकारी मिलते ही क्लर्क ने अब किनारा करना शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी प्रशासन जांच व आवश्यक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। ताकि, किसी तरह की कानूनी पचड़े और बदनामी से बचा जा सके। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी की ओर से हर स्तर पर तैयारी की जा रही है, ताकि नोटिस का भी समय पर जवाब दिया जा सके। हालांकि इस संबंध में जानकारी लेने के लिए यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ. सुधीर कुमार साहू और रजिस्ट्रार डॉ. सालोमी कुजूर से उनके मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
मैंने यूनिवर्सिटी जाना छोड़ दिया : क्लर्क
आरोपी क्लर्क ने बताया कि वे आजीवन कोल्हान विश्वविद्यायल के अधीन एबीएम कॉलेज में नियमित कर्मचारी रहे। सेवानिवृत्ति के बाद अनुभव को देखते हुए वीमेंस यूनिवर्सिटी में अस्थायी तौर पर सेवा ली जा रही थी। उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप सोची-समझी साजिश बताते हुए कहा कि ऐसे माहौल में मुझे नौकरी करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि शनिवार से यूनिवर्सिटी जाना छोड़ दिया है। इस संबंध में यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को भी जानकारी दे दी है।
READ ALSO: RANCHI NEWS: प्रशासक ने शहर के दो इलाकों का किया निरीक्षण, निगम की खाली जमीन पर बनेगा वेंडिंग जोन

