Home » Jamshedpur News : दुर्गा पूजा से पहले होगी जमशेदपुर में सड़कों की मरम्मत, टाटा स्टील यूआइएसएल ने शुरू की तैयारी

Jamshedpur News : दुर्गा पूजा से पहले होगी जमशेदपुर में सड़कों की मरम्मत, टाटा स्टील यूआइएसएल ने शुरू की तैयारी

घाटों तक जाने वाले रास्ते भी कराए जाएंगे ठीक, दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के साथ मीटिंग संपन्न

by Mujtaba Haider Rizvi
durga puja committee jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में, शुक्रवार को जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की बैठक टाटा स्टील यूआईएसएल (जुस्को) के अधिकारियों के साथ आयोजित की गई। इस बैठक में शहरवासियों और पूजा समितियों को होने वाली समस्याओं पर गहन चर्चा की गई, और समाधान के लिए विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

केंद्रीय समिति ने सबसे पहले बारिश के कारण सड़कों की बदहाली और विसर्जन घाट की स्थिति पर चिंता जताई। समिति ने यह आग्रह किया कि शहर की टूटी सड़कों की शीघ्र मरम्मत की जाए, ताकि पूजा के समय श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इस पर जुस्को के पदाधिकारी आर.के. सिंह ने आश्वासन दिया कि जैसे ही बारिश थमेगी, सड़कों की मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा।

बैठक में स्वच्छता व्यवस्था और अन्य सुविधाओं पर भी चर्चा की गई। समिति ने जुस्को से सभी पूजा पंडालों में डस्टबिन उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही, पंडालों के आसपास कीचड़ की समस्या से निजात दिलाने के लिए स्लैग आपूर्ति शीघ्र करने की अपील की गई।

जुस्को के अधिकारियों ने पूजा समितियों से अपील की कि वे जल्द से जल्द बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करें। वहीं, केंद्रीय समिति ने पूजा समितियों से अनुरोध किया कि वे अपनी समस्याओं को समय रहते समिति के पास लाएं, ताकि उनका समाधान किया जा सके।

बैठक के दौरान विभिन्न पूजा समितियों ने अपनी समस्याओं को सामने रखा। इनमें एरोड्रम दुर्गा पूजा समिति ने टूटे हुए बाउंड्री वॉल की मरम्मत, गोलमुरी फूड प्लाजा और राजस्थान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने दीवार मरम्मत, मानगो शिव शंकर दुर्गा पूजा समिति ने पाइपलाइन लीकेज की समस्या, और नामदा बस्ती काली माता मंदिर एवं एक्स एन टाइप दुर्गा पूजा समिति सिदगोड़ा ने ड्रेनेज कवर की मांग की। इसके अतिरिक्त, अस्थायी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और पूजा स्थल के पास टाटा स्टील की भूमि पर अस्थायी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया।

बैठक में केंद्रीय समिति के महामंत्री आशुतोष सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंदर सिंह, उपाध्यक्ष नीरज सिंह, दिवाकर सिंह, अशोक सामंत, अशोक सिन्हा, अभिषेक कुमार, मनीष और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Read also Jamshedpur Crime : देह व्यापार में जाने का विरोध करने पर युवक ने पत्नी पर किया जानलेवा हमला, चाकू से कर दिया वार

Related Articles

Leave a Comment